
वैष्णो देवी में शक्ति पूजन कर डॉ. विवेकानंद ने किया बड़ा ऐलान—खगड़िया को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प…
वैष्णो देवी में शक्ति पूजन कर डॉ. विवेकानंद ने किया बड़ा ऐलान—खगड़िया को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प…
कटरा/जम्मू/खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के संस्थापक और खगड़िया के प्रख्यात समाजसेवी डॉ. विवेकानंद ने मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने के बाद खगड़िया के लोगों के लिए विशेष संदेश जारी किया है। उन्होंने जय माता दी के जयकारे के साथ कहा कि वे एक बड़े मिशन—खगड़िया को गरीबी मुक्त, आधुनिक और परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने—के लिए शक्ति की आराधना करने माता वैष्णो देवी पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि जनसहयोग से विकास कार्यों की अनेक कार्यों में सफलता मिली है। उन्होंने जनसहयोग से किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी, जिनमें—कोशी कॉलेज का जीर्णोद्धार, मां कात्यायनी मंदिर मार्ग पर बागमती नदी के पुल का जीर्णोद्धार, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मां कात्यायनी मंदिर परिसर से 500 मीटर दूर एक भव्य ऐतिहासिक मंदिर बनेगा, जो पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। इसके अलावा, कसरिया धार में भगवान श्रीकृष्ण का विशाल मंदिर बनाने की योजना है, जिसे आगे ‘कृष्णैया धार’ के नाम से जाना जाएगा।
कटाव, बिजली-पानी सहित बुनियादी मुद्दों पर चिंता: कोसी और गंगा नदी के कटाव से हो रहे नुकसान पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी समस्या है और इसे रोकने के लिए सरकार व जनता, दोनों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता है।
भ्रष्टाचार पर कड़ा बयान: डॉ. विवेकानंद ने खगड़िया के हालात पर चिंता जताते हुए कहा,
“जितना हमलोग अपराध से त्राहिमाम नहीं हैं, उससे ज्यादा भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है।” उन्होंने कहा कि विकास का रास्ता तभी खुलेगा, जब भ्रष्टाचार पर सख्ती हो और आम जनता को पारदर्शी व्यवस्था मिले।
खगड़िया में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव: उन्होंने बताया कि खगड़िया के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जिले को निजी मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिल गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पटना व दिल्ली एम्स जैसी सुविधाएं खगड़िया के शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में उपलब्ध होंगी।
निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं—मिशन में सहयोग की उम्मीद : खगड़िया के चारों नए निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी उनकी विचारधारा से जुड़े हैं और मिलकर काम करने से खगड़िया का विकास मिशन और तेज़ होगा।
विदित हो कि डॉक्टर विवेकानंद की दूरगामी सोच ने जिले को एक श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज, शहीद प्रभु नारायण अस्पताल, राजमाता टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहित कई अन्य शैक्षणिक व तकनीकी संस्थान दिए हैं।” इन संस्थानों ने खगड़िया को स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।
स्थानीय श्रद्धालुओं व मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डॉ. विवेकानंद के इस आध्यात्मिक संदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि जिले सहित प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान देने वाले डॉक्टर विवेकानंद का मां के दरबार जाना और समाज के लिए शुभकामनाएं देना प्रेरणादायक है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




