
खगड़िया में सुशासन की गूंज : “2025 फिर से नीतीश” और “एनडीए सरकार की विकास गाथा संदेश को जेडीयू नेताओं द्वारा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है – अनुराधा कुशवाहा
खगड़िया में सुशासन की गूंज : “2025 फिर से नीतीश” और “एनडीए सरकार की विकास गाथा संदेश को जेडीयू नेताओं द्वारा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है – अनुराधा कुशवाहा
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के सुशासन और विकास की गाथा अब घर-घर पहुंच रही है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनता दल यूनाइटेड ने जिलेभर में “सुशासन का बयार , जन-जन के घर-द्वार अभियान” की शुरुआत कर दी है। गत रविवार से मानसी प्रखंड के सैदपुर और अपनी पंचायत से जारी इस कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष के साथ जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महासचिव अनुज कुमार शर्मा, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, सैदपुर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर यादव समेत कार्यकर्ताओं की टोली गांव-गांव और मोहल्लों में पहुंच रही है। हर घर जाकर “2025 फिर से नीतीश” और “एनडीए सरकार – विकास की रफ्तार” का संदेश दिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार देखने में जमीन-आसमान का फर्क है। न्याय के साथ विकास और सुशासन की पहचान ही नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताकत है।”
जन-जागरण के दौरान सुशासन के 20 के ऐतिहासिक उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।साथ ही सुशासन सरकार की नीतियों पर आधारित पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।
महिलाओं व नेताओं की सक्रिय भागीदारी*
अभियान में जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, महिला प्रभारी नीलम वर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राका सहाय, महासचिव वीणा पासवान, पार्वती देवी, पूनम जयसवाल और मुन्नी जयसवाल ने खगड़िया प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क किया।परवत्ता क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने कई गांवों का दौरा किया। वहीं अलौली विधानसभा में प्रभारी नन्दलाल राय, साधना देवी सदा एवं जदयू जिला महासचिव दिलीप कुमार पोद्दार ने अलौली रौन पंचायत में सघन भ्रमण कर 2025 फिर से नीतीश का स्टीकर चिपकाए और 20 वर्षों की उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिकाएं बांटीं।
23 अगस्त तक चलेगा अभियान- बबलू मंडल*
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि यह अभियान 17 अगस्त से 23 अगस्त तक जिले के कोने-कोने में चलेगा। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सुशासन सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कमार के हाथों को मजबत करने की अपील करेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*