
बाढ़ के इस कठिन समय में समस्त पीड़ित परिवार के साथ हूँ…जनता की सुरक्षा और सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है- डॉ संजीव, विधायक
बाढ़ के इस कठिन समय में समस्त पीड़ित परिवार के साथ हूँ…जनता की सुरक्षा और सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है- डॉ संजीव, विधायक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज गोगरी प्रखंड के रामपुर, मीरगंज, शारदानगर, उसरी, गोगरी, लतामबाड़ी तथा परबत्ता प्रखंड के माधवपुर, डुमरिया खुर्द, जागृति टोला ढाला, मुरादपुर, कज्जलवन, तेमथा करारी शर्मा टोला, मुस्लिम टोला सलारपुर, भरतखंड, लगार सहित कई बाढ़ प्रभावित गाँवों का विस्तृत दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कई गाँव जलमग्न हैं और हज़ारों परिवार ऊँचे स्थानों, स्कूलों और जी.एन. बांध पर शरण लेने लिए और हजारों लोग अपने छत पर रह रहे हैं । इस गंभीर स्थिति में आवागमन बाधित हो गया है और स्वच्छ पेयजल, शौचालय, नाव संचालन एवं सुरक्षित आश्रय जैसी सुविधाओं की सख्त आवश्यकता है।
विधायक ने प्रत्येक प्रभावित स्थल पर चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता, मात्रा एवं समय पर वितरण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण करवाया गया। जहाँ भी पॉलीथिन की कमी पाई गई, वहाँ उन्होंने तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करने और GR सूची के अनुसार हर पात्र परिवार को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।
जहाँ शौचालय, पेयजल और नाव की कमी थी, वहाँ विधायक ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को तत्काल पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
दौरे के दौरान जनता ने “विधायक डॉ. संजीव कुमार जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके राहत कार्यों की सराहना की।
विधायक ने कहा —
बाढ़ के इस कठिन समय में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ हूँ। जनता की सुरक्षा और सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं लगातार फ़ोन पर भी राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ, ताकि किसी भी पीड़ित परिवार तक सहायता पहुँचने में देरी न हो। जब तक बाढ़ का पानी पूरी तरह उतर नहीं जाता और जनजीवन सामान्य नहीं हो जाता, तब तक हर संभव राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा ।
मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, राजद नेता ओम प्रकाश यादव, राजद नेता guddar सेठ, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, निलेश पासवान, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, गौतम पोद्दार , अनिल यादव, सुनील यादव सौढ दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल आदि उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*