
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन …
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन …
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दिन की शुरुआत महेशलेट मोड़ से उदयपुर लगार जाने वाली सड़क के शिलान्यास से हुई। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय आवागमन को नई गति मिलेगी और ग्रामीणों को वर्षों पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी।
इसके उपरांत डॉ. संजीव कुमार ने अपने विधायक मद से निर्मित यात्री शेड का विधिवत उद्घाटन किया। यह यात्री शेड स्थानीय यात्रियों एवं ग्रामीणों को वर्षा और धूप से राहत देने में मददगार साबित होगा।
इसके बाद विधायक हरिनमार गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि जल जमाव मुद्दे का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव की मुख्य सड़क का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे आवागमन की स्थिति में व्यापक सुधार होगा।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ. संजीव कुमार ने जीएन बांध से बबराहा गांव तक जाने वाली नई सड़क का भी शिलान्यास किया। यह सड़क न केवल बबराहा गांव को मुख्य धारा से जोड़ेगी, बल्कि आपदा के समय राहत पहुंचाने में भी उपयोगी होगी।
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने उदयपूर में जनता को संबोधित करते हुए कहा – परबत्ता के हर गांव, हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है। आपके सहयोग और विश्वास से हम हर सपना साकार करेंगे। यह सिर्फ ईंट-पत्थर का कार्य नहीं, बल्कि आपके जीवन में बदलाव लाने का संकल्प है।” विधायक ने संबोधन में कहा कि चुनाव आते ही बहुरूपिए चेहरे सामने आने लगते हैं।
कोई जाति की बात करेगा, कोई पार्टी की आड़ लेगा।
पर याद रखिए — न इरादा बदलता है, न पहचान।
आपने मुझे 5 साल काम करते देखा है, परखा है। हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहा, बिना भेदभाव के।
इससे पहले पिताजी भी 5 बार विधायक के रूप आपका सेवा कर चुके हैं, हमारा रिश्ता राजनीति से नहीं, परबत्ता की माटी से है। लालच नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति की है।
अब फैसला आपके विवेक का है — झूठ के शोर में, सच्चाई की पहचान बनाए रखें। डॉ. संजीव कुमार भावुक हो उठे और जनसभा में कहा: आज जब आप बारिश में भीगते हुए मुझे सुनने के लिए खड़े हैं, तो यकीन मानिए — यही आपका प्यार मुझे दिन-रात काम करने की ताक़त देता है।
ये मिट्टी, ये लोग ही मेरी असली पार्टी हैं।”
मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा, बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, मुखिया बबलू सिंह, विजय चौधरी, मो रब्बानी, बालमुकुंद मंडल, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, अमित कुमार, शिवम् कुमार, गौतम पोद्दार, राजीव मुखिया आदि उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*