होली मिलन समारोह: चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह टीम की ओर से आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन सह आशीर्वाद समारोह … होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं …इसीलिए यह पर्व महान् है-अर्चना कुमारी, नप सभापति 

होली मिलन समारोह: चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह टीम की ओर से आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन सह आशीर्वाद समारोह … होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं …इसीलिए यह पर्व महान् है-अर्चना कुमारी, नप सभापति 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ गत 10 आर्च 2025 को चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह टीम की ओर से होली मिलन सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन सन्हौली स्थित अन्नपूर्णा आश्रम (केदार नारायण सिंह रोड) परिसर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह, जिप सदस्या प्रियदर्शना सिंह, नगर सभापति अर्चना कुमारी, राजीव कुमार चौहान, डॉ जैनेंद्र नाहर सहित टीम के अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मनीष सिंह ने होली मिलन समारोह में कहा कि आज के दौर में लोगों के पास खुशी मनाने का और आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का भी समय नहीं है, क्योंकि लोग डिजिटल हो चुके हैं। लेकिन भारतीय इतिहास और महान परंपरा में होली का महत्त्व आजतक कायम है। इस दिन सभी वर्ग के, धर्मों के और जातियों के लोगों द्वारा प्रेम बाँटने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। होली में लोग पुरानी दुश्मनी भूल जाते हैं और गले मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं इसीलिए यह पर्व महान् है।

वहीं मनीष कुमार सिंह ने अपने भावुक शब्दों में कहा कि जिले की गंदी राजनीति ने मुझे व मेरे करीबियों को फर्जी मामले में फंसाने का अथक प्रयास किया गया, लेकिन ईश्वर की कृपा और जिलेवासियों का आशीर्वाद साथ होने के कारण मुझे आपलोगों के बीच आज होली मिलन सह आशीर्वाद समारोह में आने का और आपलोगों का प्यार व आशीर्वाद पाने का मौका मिला है। इस दौरान पूरा अन्नपूर्णा परिसर होली के रंग में रंगा नजर आया। होली के गाने पर मनीष कुमार सिंह जमकर थिरके। वहीं कई लोग होली के गाना गाते दिखें। वहीं कुछ टीम के लोगों द्वारा तालियां बजा कर उनका हौसला-अफजाई किया। कार्यक्रम में पकवान के साथ-साथ मिठाई भी बांटी गई और एक दूसरे का मुंह मीठा किया। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली ऐतिहासिक धरोहर है। नफरत फैलाने वालों की इसमें कोई जगह नहीं। इसे उमंग और उत्साह के साथ सामाजिक सद्भाव के पर्व के रूप में मनाना चाहिए।  होली मिलन सह आशीर्वाद समारोह में जिले के सैकड़ों लोगों सहित बीजेपी नेता धर्मेंद्र कुमार, गयाधर यादव, जदयू नेता राकेश पासवान शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री, ऋचा योगमई, बीजेपी नेता म मनीष कुमार, बबलू कुमार, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी, गुग़ू यादव व अन्य शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close