
09 मार्च को जेएनकेटी खेल मैदान में होगा भव्य होली स्नेह मिलन समारोह आयोजन..एनडीए के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे सौहार्दपूर्ण होली मिलन समारोह में पधारें : संजय खंडेलिया
09 मार्च को जेएनकेटी खेल मैदान में होगा भव्य होली स्नेह मिलन समारोह आयोजन : एनडीए के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे सौहार्दपूर्ण होली मिलन समारोह में पधारें : संजय खंडेलिया, बीजेपी नेता
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ भावी विधानसभा प्रत्याशी व जिले के चर्चित लोकप्रिय सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष तथा लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक संजय खंडेलिया ने बताया कि आगामी 9 मार्च 2025 को जेएनकेटी खेल मैदान में भव्य होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयेाजित किया जाना है। इस बार फागुन महोत्सव के अवसर को ऐतिहासिक बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है।
संजय खंडेलिया ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर फूलों की होली, स्वरुचि भोज सहित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति प्रदेश के कलाकारों द्वारा होगी।
बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में खगड़िया विधानसभा के गणमान्य लोगों सहित NDA के वरीय नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं मीडिया कर्मियों को होली मिलन समारोह में आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया गया है कि इस उत्सव को सफल बनाने में अपनी भूमिका दर्ज कराने की कृपा करें। श्री खंडेलिया ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं लोकप्रिय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रदेश की जनता के सामने हमेशा संकल्प लिया है कि वे समस्त बिहारवासियों को न्याय व विश्वास के साथ विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। इस आर्दश संकल्प के प्रति एनडीए का हर सिपाही जो एक कार्यकत्ता के रुप में या पदाधिकारी के रुप में किसी भी क्षेत्र में हो, उसका कर्तव्य है कि सभी जातियों,धर्मों, समुदायों के लोगों के बीच प्यार मोहब्बत का पैगाम लेकर आए। वहीं संजय खंडेलिया बताया कि फागुन महोत्सव के माध्यम से वे जिलेवासियों के दिलों में स्नेह व सद्भावना कायम करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि खगड़िया के विकास, समृद्धि और भाईचारा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।इस होली मिलन समारोह का उदेदश्य भी सब लोगों को साथ लेकर, साथ चलने का इरादा है।