BJP विकास के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से क्षेत्र में दौड़ा करते हैं: मदन सहनी, मंत्री
BJP विकास के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से क्षेत्र में दौड़ा करते हैं: मदन सहनी, मंत्री… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 08 सितम्बर 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को भागलपुर जिला के कहलगांव पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्मृति शेष स्वर्गीय सदानन्द सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने हेतु कहलगांव जाने के क्रम में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कुछ देर के लिए परिषदन, खगड़िया में ठहरे, जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार के पास देश के नागरिकों के कल्याण के लिए अथवा विकास के लिए ना कोई कार्यक्रम है और ना ही कोई सिद्धांत। देश के नागरिकों को मृगस्वप्न का सब्जबाग दिखाकर अथवा समाज में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ कर सत्ता हथियाना ही उनका मूल उद्देश्य रहा है।आज केंद्र सरकार पुरी तरह से बौखलाहट में आकर जांच कराने के नाम पर लोगों को डराने- धमकाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।जांच के नाम पर किसी खास वर्ग को टारगेट कर परेशान कर रही है।भाजपा नेता का दौड़ा का उद्देश्य केवल व केवल लोगों में भ्रम व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का होता है ना कि विकास के लिए।उस क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों पर प्रभाव डालने के लिए होता है।दोषी व देश द्रोही के विरुद्ध कार्रवाई करें तो जनता दल यूनाइटेड उसका स्वागत करती है पर निर्दोष को परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा का जान नीतीश कुमार जी के दिल में वसा हुआ था ,जो नीतीश कुमार जी के अलग होते हीं बीजेपी का हवा निकल गया है।
लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के लड़ाई भाजपा के साथ है ।आज उनके विरुद्ध सामाजवादियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। सबकुछ जानते हुए भी नीतीश कुमार जी पहले बीजेपी के विरुद्ध कोई सामने नहीं आ रहे थे।पर नीतीश कुमार जी जब से बीजेपी से अलग हो गए तब से वे घबरा गये हैं और उनके खिलाफ सभी विपक्षी दल गोलबंद होंने लगे हैं।इससे भाजपा और घबराहट बढ़ सी गई है।
इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू के पदाधिकारियों तथा महागठबंधन दल के नेताओं यथा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, माले नेता प्राणेश कुमार अधिवक्ता, जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,प्रदेश सचिव नीलम वर्मा ,पप्पू सहनी, हम के जिला अध्यक्ष सरोज सदा,जदयू जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,चन्दन कुमारी ,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार मुखिया,निर्मला कुमारी ,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,मोहम्मद शहाव उद्दीन, रामाशंकर सिंह कुशवाहा,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, राजू गुप्ता, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह , अलौली प्रखण्ड के अध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, पंकज चौधरी, अनुज शर्मा, सतीश आनंद, नीतीश सिह पटेल, मनीष कुमार सिंह,किरणदेव कुमार करण,दिलीप साह,ऋषि सिंह पटेल ,पार्वती देवी, कुलदीप कुमार पटेल, राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के नेताओं ने अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर मंत्री मदन सहनी का भव्य स्वागत किया और जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल तथा राकेश पासवान शास्त्री के द्वारा पीएचसी अस्पताल सहसी में पर्याप्त दैनिक उपयोगिक उपस्कर/सामग्री उपलब्ध कराने सहित जनहित में कई महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु लिखित रूप से मंत्री जी के संज्ञान में दिया गया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक