वैश्य चेतना परिषद की बैठक में सैकड़ों वैश्य बंधु शामिल होकर रखी अपनी बात …आपस में लड़कर वोटों का बिखराव नहीं हो : संजय खंडेलिया
वैश्य चेतना परिषद की बैठक में सैकड़ों वैश्य बंधु शामिल होकर रखी अपनी बात …आपस में लड़कर वोटों का बिखराव नहीं हो : संजय खंडेलिया
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज स्थानीय दुलारी कथा भवन में वैश्य चेतना परिषद की एक बैठक मख्खन साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका मंच संचालन नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह् राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि पटना से आए हुए वैश्य चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय डॉक्टर संजीव पोद्दार थे। प्रांत अध्यक्ष ने उपस्थित वैश्य बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में वोटों के बिखराव को रोकने के लिए हमारी यह रथ पूरे बिहार का भ्रमण कर रही है, इसी क्रम में आज खगड़िया के वैश्य बंधुओं को एकजुट करने हम लोग उपस्थित हुए हैं।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए वैश्य् समाज की प्रखर नेत्री डा.रिचा योगमयी ने कहा कि वैश्य समाज के लोगो को संकल्प लेनी चाहिए कि आगामी नगर चुनाव 2022 में ऐसे प्रत्याशी को हमें वोट देना तथा अपना समर्थन देना चाहिए, जिनकी छवि साफ सुथरी हो। वैसे अपराध और अपराधिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले उमीदवार का आगामी नगर निकाय चुनावों मे हमलोगों को जमकर विरोध करना है । वैसे असामाजिक तत्वों को कदापि जीतने नहीं देना चाहिए।
बैठक में उपस्थित संजय खंडेलिया ने कहा कि आपस में लड़कर वोटों का बिखराव नहीं करना है। वही नितिन कुमार उर्फ चुन्नू ने कहा की वैश्य समाज बरगद का एक विशाल वृक्ष है जिसकी शाखाएं काफी गहरी एवं मजबूत है, हमें पहचानना होगा समाज में जरूरत के वक्त समय पर कौन काम आता है वैसे उम्मीदवार को राजनीतिक रूप से सपोर्ट करने की आवश्यकता है ।
बैठक में उपस्थित अनिल कुमार जयसवाल, नरेश बादल, डॉ अरविंद वर्मा, उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, सुरेश पोद्दार, अक्षय सूरी, कुलदीप आनंद, रिचा योगमयी, मनोज साहू, वीरू कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातों को मजबूती से बैठक में रखा बैठक में सैकड़ों वैश्य बंधु उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक