नम आंखों से यूथ क्लब खगड़िया ने कैंडल जलाकर शहीद कैप्टन आनंद व सूबेदार भगवान सिंह को दी श्रद्धांजलि: मनीष कु सिंह…
नम आंखों से यूथ क्लब खगड़िया ने कैंडल जलाकर शहीद कैप्टन आनंद व सूबेदार भगवान सिंह को दी श्रद्धांजलि: मनीष कु सिंह…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 21 जुलाई 2022 को स्थानीय गौशाला रोड स्थित कोशी साइंस क्लास परिसर में यूथ क्लब खगड़िया के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहीद कैप्टन आनंद कुमार और शहीद सूबेदार भगवान सिंह जी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया तथा तथा शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
मालूम हो कि क्लब के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद की शहादत पर खगड़िया के साथ साथ पूरा देश गमगीन है । यह भी कहा कि कैप्टन आनंद के शहीद होने पर आज खगड़िया वासी की आंखे नम हैं पर साथ ही हम अपने वीर सपूत के कारनामों से गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं । सबों ने कहा कि ऐसी मौत तो सौ साल की जिंदगी से भी कहीं बेहतर है । सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही शहिद कैप्टन आनंद के सम्मान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, संरक्षक डॉ0 जैनेन्द्र नाहर, रंजीत कांत वर्मा, शारीरिक शिक्षक मनोज देव, शशिकांत रंजन, शशि भारती, पंकज रॉय, सुजीत कुमार मिथिलेश सिंह, कन्हैयालाल पंडित, मोहन कुमार, बबलू कुमार सिंह, राजीव चौहान, ज्योतिष मिश्र, जवाहर कुमार रॉय, प्रकाश, रौशन, प्रशांत, कृष्णा, आदित्य, गुलशन, विकास, अरमान आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपास्थि थे ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक