कैप्टन आनंद मरा नहीं…बल्कि सदा के लिए अमर हुआ है… जिसका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में होगा: संजय खंडेलिया, भाजपा नेता
कैप्टन आनंद मरा नहीं…बल्कि सदा के लिए अमर हुआ है… जिसका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में होगा: संजय खंडेलिया, भाजपा नेता
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने अमर शहीद कैप्टन आनंद के पार्थिव शरीर को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद आनंद पर समूचे बटालियन को गर्व था ।जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बलिदान हुए कैप्टन आनंद ने एक बार फिर खगड़िया का मस्तक ऊंचा किया है। उनके बलिदान पर जिले को गर्व है। साथ ही आनंद ने परिवार के माता, पिता, गांव व जिले का भी सिर गर्व से ऊंचा किया है। आनंद मरा नहीं बल्कि सदा के लिए अमर हुआ है। जिसका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में होगा।
मालूम हो कि आज बुधवार 20.7.2022 को अमर शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर जैसे ही जिले के बॉर्डर पर पहुंचा, वैसे ही जिले के डीएम डॉ आलोक रंजन घोष, जिले की पुलिस सहित बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विधायक डॉक्टर संजीव कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया तथा हजारों लोगों ने ससम्मान स्कॉर्ट के साथ शहीद आनंद के उनके जन्मस्थान परवत्ता प्रखंड अंतर्गत नया गांव ले गई। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।पार्थिव शरीर को वाहन पर फूलों से सजाकर पर रखा गया था। पार्थिव शरीर खगड़िया मुख्यालय से होते हुए नया गांव लाया गया। पार्थिव शरीर के आगे और पीछे काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम तथा शिवजी यादव अमर रहे के नारे लगातार वहां मौजूद लोगों द्वारा लगाए जा रहे थे।
डीएम आलोक रंजन घोष सहित अन्य अधिकारी नेतृत्व में जवानों ने गार्ड आफ आनर के साथ शस्त्रों की सलामी देते हुए गॉड आफ आनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सबसे हृदयविदारक व कारुणिक दृश्य तब उत्पन्न हुआ जब शहीद आनंद के माता /पिता अर्थी को कंधे दे रहे थे। जिसे देख लाखों भीड़ का कलेजा दु:खी व भाव विह्वल हो उठा।इस दौरान शहीद आनंद की अंतिम विदाई के दौरान मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने शहीद परिवार को हरसम्भव सहायता का भरोसा देते हुए कहा कि शहीद आनंद ने पूरे क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक