आपातकालीन स्थिति में आप जिले में कहीं भी फंसे हैं तो आप 112 नंबर पर करें डायल .. खगड़िया पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम तुरंत पहुंचेगी आपके पास: एसपी
आपातकालीन स्थिति में आप जिले में कहीं भी फंसे हैं तो आप 112 नंबर पर करें डायल .. खगड़िया पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम तुरंत पहुंचेगी आपके पास: एसपी
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 02.07.22 को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एवं अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर 5 वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस टीम में शामिल किया। 5 नये वाहन पुलिस विभाग से प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और इमरजेंसी रिस्पांस के लिए प्रयुक्त किया जाएगा।
मालूम हो कि वाहन इमरजेंसी रिस्पांस टीम को दिये गये हैं। 5 इमरजेंसी रिस्पांस टीम बनाए गए हैं, जिन्हें ये वाहन उपलब्ध कराया गया है। 5 विभिन्न स्थलों पर चौबीसों घंटे ये वाहन प्रतिनियुक्त रहेंगे। पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर को डायल करने पर इनके पास घंटी बजेगी और जो टीम घटनास्थल के पास होगी, वह तुरंत वहां पहुंचेगी।
इससे किसी भी घटना के प्रति रिस्पांस करने में पुलिस विभाग को सुविधा होगी और कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। 112 नंबर डायल करने वाले को भी त्वरित सहायता मिल पाएगी।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रंजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर सुमित कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक