छपरा: संविदा कर्मियों को सेवा स्थायीकरण के लिए अपनी फौलादी ताकत दिखानी होगी: प्रदेश अध्यक्ष

छपरा: संविदा कर्मियों को सेवा स्थायीकरण के लिए अपनी फौलादी ताकत दिखानी होगी: प्रदेश अध्यक्षछपरा: संविदा कर्मियों को सेवा स्थायीकरण के लिए अपनी फौलादी ताकत दिखानी होगी: प्रदेश अध्यक्ष

सारण/छपड़ा/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के तत्वावधान में संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मी भाईयों-बहनों की एक ही नारा एक ही मांग सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर आगामी 24 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली/पंचायत तथा 01 मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले महारैली व महापंचायत के सफलता के लिए अंतिम चरण का समागम कन्वेंशन शुक्रवार को बाजार समिति रोड स्थित जलसा पैलेस ,छपड़ा के सभागार में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित किये जाने के साथ समाप्त हुआ। छपरा: संविदा कर्मियों को सेवा स्थायीकरण के लिए अपनी फौलादी ताकत दिखानी होगी: प्रदेश अध्यक्ष समागम का शुभारंभ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ,महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, प्रदेश सचिव सह आईसीडीएस संविदा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भु शंकर उपाध्याय, संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता व बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश सचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कैंडल प्रज्वलित कर किया।स्थानीय विभिन्न विभागों से आये संविदा कर्मियों के द्वारा इन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया।मंच उद्घोषक का कार्यभार महासंघ के प्रदेश सचिव शम्भु शंकर उपाध्याय संभाल रखे थे।
समागम को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने सारण प्रमण्डल के सारण(छपड़ा) ,सिवान एवं गोपालगंज जिले से आये खचाखच भरे सैकडों संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप हर एक संविदा कर्मी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, खुदी राम बोस,राज गुरू,बिस्मिल सुखदेव के तरह मजबूत इरादों के साथ क्रांतिकारी-इन्कलावी बनना होगा और संविदा कर्मी महा संघ को सशक्त बनाना होगा तभी हमसबों की सेवा स्थायीकरण व वेतनमान का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।सरकार व सरकारी वरीय मुलाजिमो के द्वारा वर्षों से हमलोगों का शोषण-दोहन किया जा रहा है उस पर प्रतिबंध लग सकता है।बिहार के करीब ग्यारह लाख संविदा कर्मी और उनके पचास लाख से अधिक परिजन का खस्ताहाल है।इन कर्मियों का भविष्य अंधकारमय है।उन्होंने एकल मांग सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर आगामी आन्दोलनात्मक कार्यक्रम रैली/पंचायत ,महारैली व महापंचायत के माध्यम से सरकार से हम अपनी मांगों को रखेंगे।यदि सरकार नहीं मानती है तो हम महा आन्दोलन का शंखनाद करेंगे ।
महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह पंचायत रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, महासंघ के प्रदेश सचिव शम्भु शंकर उपाध्याय ने अपने विस्तृत चर्चा में महासंघ की मजबूती पर बल देते हुए महारैली को सफल बनाने का अनुरोध किया तथा 17 अप्रैल को संविदा कर्मी महा संघ जिला/प्रमण्डल/राज्य अपने अपने स्तर पर कमिटी की बैठक आयोजित कर प्रमण्डलीय समागम व आगामी उक्त रैली/महारैली/महापंचायत की तैयारी की समीक्षा करने की अपील किया।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह समागम सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है,जो आज सारण प्रमण्डलीय समागम/ बैठक के साथ कार्यक्रम समाप्त किया जा रहा है।साथ हीं एकल मांग सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर आगामी 24 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली पंचायत तथा 01मई को पटना में आहुत महारैली व महापंचायत में भाग लेने हेतु निमंत्रण देने आये हैं ।साथ ही उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों के सफलता के लिए तन मन धन से जूट जाने का अनुरोध किया।
समागम कन्वेंशन को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष इजहारूल हक,पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, आवास कर्मी संघ के जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक संघ के सारण जिला अध्यक्ष अनिल कुमार राय, सक्रिय नेता ऋषि कुमार श्रीवास्तव,पीआरएस राजेश चौधरी, उमेश कुमार चौधरी,बिमलेश कुमार पासवान, चन्दन कुमार,जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार शर्मा, कौशल कुमार, कृष्णदेव पासवान,कुमार मंगल,सदानन्द कुमार मंडल,संतोष कुमार प्रसाद, विनोद कुमार सिंह एवं विजय कुमार ने अपने अपने संबोधन में रैली/महारैली व महापंचायत के सफलता के लिए सारण,सिवान व गोपालगंज से अहम भागीदारी होंने का प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया।समागम में सैकड़ों की संख्या में संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मी उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close