सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा राज नंदनी ने मुंगेर का बढ़ाया मान…
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा राज नंदनी ने मुंगेर का बढ़ाया मान…
मुंगेर/कोशी एक्सप्रेस/ सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर की पंचम कक्षा की छात्रा राज नन्दनी ने विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरूक्षेत्र द्वारा आयोजित अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता 2021-22 के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं मुंगेर का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि एवं प्राथमिक खंड के प्रभारी अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से राज नन्दनी को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र एवं ग्यारह सौ रूपये नगद प्रदान कर वंदना सभा में सम्मानित किया। वहीं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरूक्षेत्र द्वारा पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं साहित्य रूपी पुरस्कार के रूप में 500 रूपये लागत की 13 पुस्तकें देकर सम्मानित किया। बहन राज नन्दनी ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक एवं विद्यालय के आचार्यों को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि बहन राज नन्दनी ने इस छोटी सी उम्र में ही विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त की है, जिससे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। बहन इस प्रेरणा को लेकर अपने जीवन के सफलतम ऊँचाई एवं लक्ष्य तक पहुँचे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। उन्होनें बहन राज नन्दनी के इस सफलता पर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले समस्त आचार्यों को भी बधाई दिया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा ने बहन राज नन्दनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है। बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि ने कहा कि बहन इसी तरह जीवन में आगे बढ़ती रहे और विद्यालय एवं समाज को गौरवान्वित करती रहे। वहीं प्राथमिक खंड के प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि बहन राज नन्दनी बहुत ही जुझारू एवं हार नहीं मानने वाली बालिका है जिसके कारण आज यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होनें बहन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक