भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रामजानकी मेला का हुआ शुभारंभ…उत्साहित कन्याओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा….
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रामजानकी मेला का हुआ शुभारंभ…उत्साहित कन्याओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्रखण्ड अंतर्गत रानी सकरपुरा पंचायत में हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक मेला श्री रामजानकी मेला की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गयी ! कलश यात्रा में भारी संख्या में उत्साहित कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ! यह कलश यात्रा प्रातः काल में ही प्रारंभ होकर समस्त पंचायत का परिभ्रमण किया !ग्रामीण बताते हैं की इस मेला की नींव इस क्षेत्र के तत्कालीन राजा चंद्रचूड़ सिंह ने रखा था और धीरे-धीरे यह मेला इस क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला के रूप जाना जाने लगा ! कलश यात्रा का उद्घाटन समाजसेवी अशर्फी मेहता के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ! सफल मेला हेतू अपनी शुभकामना संदेश देते हुए महादेव पाठक ने कहा की यह मेला नहीं बल्कि एक प्रकार से वार्षिक आयोजन है जिसमें सभी वर्गों के लोग एकत्रित होकर हर्षोलास के साथ पूरे वर्ष एकता तथा प्रेम के साथ रहने का संकल्प लेते हैं! मेला सफ़लपूर्व संपन्न हो इसके लिये कमिटी का गठन किया गया ! जिसमें अध्यक्ष पद उमेश महतों , उपाध्यक्ष
पद नवल किशोर साह , कोषाध्यक्ष पद राम दास सहनी , सह कोषाध्यक्ष रामविनय महतों, सचिव पद नन्दू महतों सह विनोद महतों एवं उद्घोषक पद दीपक सिंह को सौंपी गयी ! मेला कमिटी ने संयुक्त रूप से कहा की इतनी बड़ी आयोजन की सफ़लता अब युवाओं के हाथ में है! युवाओं की टीम के सदस्य रूप में अमन पाठक, मुरारी रस्तोगी, मिट्ठू कुमार, अंशु पाठक, श्रवण जोशी,सोनू पाठक, अभिषेक कुमार, पंकज सहनी ,आलोक कुमार, दीपक रस्तोगी, विनोद महतो, कलस शोभायात्रा में भाग लेने वाले, अनन्याश्री, संध्या कुमारी, प्रेमलता कुमारी, मुस्कान कुमारी, शालू रस्तोगी, रिमझिम, प्रियांशी रस्तोगी ,एवं दर्जनों कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक