वर्षों से उपेक्षित राजेंद्रनगर डीएवी रोड की सूरत बदलेगी.. 42 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का नप सभापति सीता कुमारी ने नारियल तोड़कर किया शुभारंभ..
वर्षों से उपेक्षित राजेंद्रनगर डीएवी रोड की सूरत बदलेगी.. 42 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का नप सभापति सीता कुमारी ने नारियल तोड़कर किया शुभारंभ..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर सभापति सीता कुमारी ने चित्रगुप्त नगर डीएवी चौक पर नगर परिषद क्षेत्र के ओम हॉस्पिटल से शोभा सदन, उत्सव पैलेस राजेंद्र नगर होते हुए सब इंस्पेक्टर किरण कुमारी के घर तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया।
शुभारंभ के बाद उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क का निर्माण अतिआवश्यक है क्योंकि बरसात के समय में यहाँ कीचड़ हो जाती थी स्थानीय लोगों सहित डी ए भी स्कूल के बच्चों को भी काफी कठनाई का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार मुझे आवेदन दिया गया कि इस सड़क का निर्माण कराया जाय मैं एक बार टेंडर भी निकाली लेकिन जमीन से संबंधित विवाद कोर्ट में चल रहा था जिसके कारण निर्माण में विलंब हो रहा था।कोर्ट के निर्णय आने के बाद इसका टेंडर कर सड़क निर्माण कार्य आज आरंभ कर दिया गया है।
नगर परिषद खगड़िया आमलोगों के सुविधा के लिए कटिबद्ध है।नगर परिषद के द्वारा शहर के सभी वार्डों पक्की सड़क और नाले का निर्माण कार्य कर दिया गया है जो बचा हुआ है उसका निर्माण कार्य चल रहा है।
मैं स्वच्छ खगड़िया और सुंदर खगड़िया निर्माण के लिए हमेशा प्रयासरत्त रहती हूँ।मैंने शहर के प्रवेश पर योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क का निर्माण कराया और दान नगर स्थित पटेल पार्क, चित्रगुप्त नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क और राजेंद्र सरोवर का जीर्णोद्धार के लिए बोर्ड से प्रस्ताव लेकर प्राक्कलन बनवा कर विभाग को भेजीं हूँ प्राक्कलन का टेक्निकल स्वीकृति अधीक्षण अभियंता से मिल चुका है।विभाग से राशि उपलब्ध होते ही टेंडर कर निर्माण कार्य किया जायेगा।
शहर के मेन रोड का नाला निर्माण कार्य पूरा कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।केबिन ढाला रोड का भी निर्माण कार्य चल रहा है। स्टेशन रोड निर्माण को लेकर हमलोग प्रयासरत्त हैं प्राक्कलन बनाकर आयुक्त के निर्देश पर नगर विकास विभाग को भेजा गया है अधीक्षण अभियंता के द्वारा टेक्निकल स्वीकृति दे दी गई है।राशि आवंटन होते ही टेंडर प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
शहर को स्वच्छ बनाने में आमलोगों की सहयोग जरूरी है।शहर के आमलोगों सहयोग से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बन पायेगा। पूरे भारत में स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है इसमें शहर के सभी लोगों की भागीदारी होनी है तभी पूरे भारत मे अपना शहर को अच्छा रैंक मिल सकेगा।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया विकास कार्य करने में इतिहास रच दिया है।शहर के सभी वार्डों में पक्की सड़क का निर्माण और नाले का निर्माण कार्य किया गया है।जिस भी वार्ड में सरकारी भूमि उपलब्ध थी वहाँ समुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है ताकि गरीब लोगों सुविधा मिल सके। गरीब लोगों को कम खर्च में शादी विवाह के लिए एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से के एन क्लब में विवाह भवन का निर्माण कराया गया है।खिलाड़ियों के लिए जे एन के टी स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया।
मौके पर नगर पार्षद ,रणवीर कुमार, शिवराज यादव,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, राजद नेता मनीष कुमार, संजीव सिन्हा, नंदकिशोर यादव, सिकंदर यादव,संतोष यादव, मानस कुमार, बिट्टू कुमार, धनंजय सिंह, गयाधार यादव सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक