खगड़िया: राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती …
खगड़िया: राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती ...
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज स्थानीय आवासबोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद एवं प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने कहा संत शिरोमणि रविदास जी के अनुसार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेम सहयोग सहानुभूति दया क्षमा सहनशीलता परोपकार की अत्यंत आवश्यकता है।
इस अवसर पर कॉलेज संरक्षक डॉक्टर विवेकानंद ने कहा समरस समाज के निर्माण के लिए एवं भारत को विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव को त्यागना होगा।
इस अवसर पर प्रो प्रदीप प्रो सत्येंद्र कुमार, प्रो शशि भूषण कुमार, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो कर्मवीर कुमार, प्रो अनुराधा कुमारी, प्रो भारती आदि एवं सभी छात्र अध्यापक छात्र अध्यापिकाओ ने संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा संकल्प लिया की हम सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए उनके विचारों को अधिक से अधिक अपनाएंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक