परवत्ता प्रखंड प्रमुख बनीं रीता कुमारी…नीरज कुमार को मिली उप प्रमुख की कुर्सी…
परवत्ता प्रखंड प्रमुख बनीं रीता कुमारी…नीरज कुमार को मिली उप प्रमुख की कुर्सी…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार कल 29 दिसंबर 2021 को प्रमुख पद पर अटकलों का विराम लगाते हुए समिति सदस्यों ने प्रतिद्वंदी जयंत चौधरी (प्राप्त मत 7) को पराजित कर रीता कुमारी पति बबलू कुमार के पक्ष में 16 मत देकर विजयी का चेहरा बना दिया। वही कोशी एक्सप्रेस पत्रकार नीरज कुमार को उप प्रमुख पद पर निर्वाचित किया गया।
बताया गया है कि उप प्रमुख नीरज कुमार ने संबंधित क्षेत्र में लोकप्रियता का मिसाल कायम किया है जबकि यह किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रभाव से काफी दूर हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि पिछले समिति सदस्य चुनाव में भी नीरज कुमार सर्वसम्मति से समिति सदस्य के रूप में बिना किसी तामझाम और प्रचार से चुनाव जीतने का उदाहरण पेश किया था।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक