मर्डर: 21 वर्षीय युवक प्रियव्रत सिंह की निर्मम हत्या से दहला खगड़िया… जांच में जुटी पुलिस… हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र होगी : संजीव/ थाना प्रभारी, चित्रगुप्त नगर
मर्डर: 21 वर्षीय युवक प्रियव्रत सिंह की निर्मम हत्या से दहला खगड़िया… जांच में जुटी पुलिस… हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र होगी : संजीव/ थाना प्रभारी, चित्रगुप्त नगर…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय गौशाला रोड स्थित प्रकाश अपार्टमेंट में एक युवक प्रियवर्त की निर्मम हत्या की खबर बिजली की तरह पूरे शहर में कौंध गई। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी व चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी संजीव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा।
मालूम हो की मृतक प्रियवर्त के पिता प्रकाश सिंह शहर के एक जानेमाने ठिकेदार हैं, इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना से उनकी माता जयमाला देवी की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। बताया गया है कि मृतक एक होनहार युवक था, जो टाइल्स के व्यापार में कार्य कर रहा था। मृतक के भाई नीतीश सिंह ने प्रेस व पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व किसी व्यक्ति से लेनदेन पर झगड़ा व मारपीट हुई थी, अब पुलिस तहकीकात में हत्या का रहस्य सामने आयेगा।
वहीं मृतक के संबंधी परमाननंद सिंह ने बताया कि इस हत्या की साजिश को पुलिस अवश्य बेनकाब करेगी।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कल 28 दिसंबर 2021 को मृतक खाना खाकर अपने अपार्टमेंट पांचवीं मंजिल पर सोने के लिए गया था, लेकिन जब आज 29 दिसंबर 2021 को लगभग एक बजे दिन में उनकी माता जब पांचवीं मंजिल पर पहुंची तो देखा कि उनका बेटा मृत पड़ा था, जिसे सीने में गोली मारी गई थी, और मृतक के समीप कारतूस का एक खोखा रखा था। लेकिन घटना स्थल पर कोई आर्म्स नहीं था। लोगों ने बताया कि युवक की हत्या साजिश तहत बहुत शातिरराना अंदाज में किया गया था।
कहावत है कि चोर चाहे जितना भी चतुर हो, कानून का फंदा उसके गले में लिपट ही जाता है। इस घटना अपराधी भी एक दिन फांसी पर झूल जायेगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक