उत्कृष्ट सेवाओं के लिए खगड़िया के DM डॉ आलोक रंजन घोष को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित..
Bihar : उत्कृष्ट सेवाओं के लिए खगड़िया के DM डॉ आलोक रंजन घोष को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03.12.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को पटना में शिक्षा विभाग, बिहार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मेधा सम्मान समारोह 2021 में शिक्षा मंत्री, बिहार श्री विजय कुमार के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। खगड़िया में माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के सफल संचालन हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया। खगड़िया में ना केवल माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त स्वच्छ माहौल में संचालित किया गया था, अपितु बारकोडिंग और मूल्यांकन कार्य भी ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया था, जिसके चलते समय से परीक्षाफल का प्रकाशन संभव हो पाया।
विदित हो कि खगड़िया सहित 10 जिले के पदाधिकारियों को आज डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित मेधा दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग खगड़िया के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने परीक्षा के सफलतापूर्वक एवं कदाचार मुक्त संचालन में महती भूमिका अदा की थी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सबको धन्यवाद दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक