जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वी जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया: विक्रम यादव
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वी जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया: विक्रम यादव...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 31 अक्टूबर 21 को स्थानीय कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में देश के पूर्व गृहमंत्री व उप-प्रधानमंत्री लौहपुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलु कुमार मंडल ने कहा कि सरदार पटेल के कुशल नेतृत्व में ही आज़ादी के बाद देश के सभी राजे राजवाड़े को राष्ट्र में विलय करवाया गया, इसीलिए सरदार पटेल को आधुनिक भारत के निर्माता कहा गया है।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने उपस्थित नेताओं को अवगत कराया कि हम प्रत्येक वर्ष पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाते आ रहे हैं। यह अवसर हमें राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक अवसर प्रदान करता है।
वहीं विक्रम यादव ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता अरबिंद मोहन, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव, पूर्व जिप सदस्य विद्यानंद दास,मुन्नी देवी, विकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक