बापू की अहिंसक नीतियाँ व सात्विक नैतिक विचार विश्व के लिए आदर्श हैं: शास्त्री
बापू की अहिंसक नीतियाँ व सात्विक नैतिक विचार विश्व के लिए आदर्श हैं: शास्त्री… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल टोला में जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।साथ हीं रघूपति राघव राजा राम भजन गाया गया और गर्मजोशी के साथ गांधी-शास्त्री अमर रहे के नारे लगाये।
मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि बापू जी की अहिंसक नीतियाँ व सात्विक नैतिक विचार विश्वमानव के लिए आदर्श हैं।इनके अद्भूत नेतृत्व क्षमता व अदम्य साहसिक प्रतिभा से अभिभूत अत्यधिक संख्या में लोगों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान दिये थे।इन्होंने दलितों व गैर दलितों के मध्य सेतू बनकर युगों से चली आ रही भेदभाव को मिटाने के लिए अहम भूमिका निभाया।वहीं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री रह चुके स्व. लाल वहादुर शास्त्री जी सादगी और सच्चाई की प्रतिमुर्ती थे।उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का काम किये।इन दोनों महापुरुषों की जीवनी सदैव पठनीय एवं अनुकरणीय है।हम सब इनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर शिक्षक रमण कुमार, ग्रामीण आवास सहायक अनिकेत कुमार वीर गांधी जी, शम्भु पासवान, हरिवंश कुमार, ऋतुराज, मिथलेश कुमार, राजीव कुमार, सरोज पासवान, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, शिक्षक रमेश कुमार,सुवोध पासवान, ग्रामीण आवास सहायक अभय कुमार, कृषि सलाहकार अंकेश कुमार, अंकित कुमार, सूर्यवंश कुमार, अन्नूप्रिया, आस्था कुमारी, आदर्श कुमार, सृष्टि कुमारी,अजीत कुमार उर्फ रामकली, प्रशांत कुमार आदि दर्जनों छात्र-छात्राऐं व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक