गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कोविद 19 टीकाकरण महाअभियान होगा सफल – मंकेश
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कोविद 19 टीकाकरण महाअभियान होगा सफल – मंकेश/खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज एक अक्टूबर को सदर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में ग्रामीण चिकित्सकों का एक समन्वय बैठक आयोजित हुई । जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकों को निर्देशित किया गया की 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण का महा टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया है। अपने अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें एवं सत्र स्थल पर विधि व्यवस्था में भी सहयोग करें। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक कोविड-19 महामारी के विषय में जानकारी दी गई एवं होम आईसुलेशन संबंधित जानकारी भी दी गई। वहीं ग्रामीण चिकित्सकों ने समर्थन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण में पूर्ण सहयोग को लेकर आश्वस्त किया। बैठक में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति अमरेश कुमार ,मंकेश कुमार ,सरवन गांधी, इस्लाम आजाद ,राजेश मालाकार अंजू मालाकार ,संजीव कुमार रणधीर कुमार ,अमित कुमार, गोविंद कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक