छात्र राजद एवं कोशी कॉलेज छात्रसंघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन..मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी..
छात्र राजद एवं कोशी कॉलेज छात्रसंघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन..मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 1 अक्टूबर 2021 को छात्र राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया एवं कोशी कॉलेज छात्रसंघ के नेतृत्व में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा गया इसका नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष करण कुमार जी ने किया मांग पत्र सौंपते हुए छात्र संघ के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग किया कि कोशी महाविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण तत्काल रद्द किया जाए ताकि कोशी महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल बना रहे अन्यथा छात्र संघ के द्वारा किए जा रहे कॉलेज में तालाबंदी को अनिश्चितकालीन समय तक तालाबंदी रखा जाएगा शिक्षकों, कर्मचारियों की कमी कोसी महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को भी कुलपति महोदय के समक्ष रखा गया जैसे दो माह पूर्व किए गए आंदोलन के दौरान जिन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया गया था उनमें से किसी भी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया मूलभूत समस्या शुद्ध पेयजल नियमित क्लास लाइब्रेरी की व्यवस्था खेल के सामानों की व्यवस्था , एससी एसटी छात्रावास एवं सामान्य छात्रावास सहित इन तमाम समस्याओं को भी विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा गया और मांग किया गया की इन समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए छात्र-छात्राएं बाध्य हो जाएंगे वही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र नेताओं के तमाम मांगों को एवं शर्तों को मानते हुए कहा कि अविलंब सारी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा छात्र छात्राओं के समस्याओं का निदान ही विश्वविद्यालय प्रशासन का सुनियोजित लक्ष्य है छात्र नेता जितेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया की परीक्षा एवं परीक्षा फल समय पर दिया जाय , कुछ महाविद्यालय छात्राओं के नामांकन फीस को अभी भी माफ नहीं कर रही है जिस पर कार्रवाई करने की मांग की इस अवसर पर छात्र राजद एवं छात्र संघ के निम्नलिखित आठ सदस्य कमिटी उपस्थित थे राजा कुमार जितेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार, आदित्य कुमार साक्षी सिंह , रिमझिम कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी एवं अन्य छात्र नेता उपस्थित थे
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक