एक दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल कहीं पूर्णतः कहीं अंशतः रूप से हुआ सफल-किरण देव यादव
एक दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल कहीं पूर्णतः कहीं अंशतः रूप से हुआ सफल-किरण देव यादव…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 24 सितम्बर 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत बिहार प्रदेश आशा ममता फेसीलेटर संघ, बिहार राज्य आशा संघ गोप गुट एवं संविदा कर्मी महासंघ तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन , ऐफ्टू के संयुक्त पहल पर खगड़िया जिला एवं पूरे राज्य में पूर्व घोषित एक दिवसीय हड़ताल कहीं पूर्णतः व कहीं आंशिक रूप से सफल रहा।
संविदा कर्मी महासंघ के संरक्षक सह आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि चैथम खगड़िया सहित सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता अपने पीएचसी में प्रदर्शन करते हुए हड़ताल को सफल बताया। बताया गया है कि चैथम में शबनम कुमारी , खगड़िया में सुनैना देवी , कविता कुमारी, गोगरी में रूबी मिश्रा , परवत्ता में जागृति कुमारी , अलौली में उम्दा देवी , वेलदौर में शांति कुमारी , अमेरिका देवी, मानसी में रेवा रानी के नेतृत्व में आशा को सरकारी सेवक घोषित करने , लंबित मानदेय भुगतान करने , स्मार्टफोन देने , लॉकडाउन अवधि का राशि भुगतान करने , सरकार द्वारा घोषित 1000 प्रति माह मानदेय भुगतान करने की मांग सरकार से किया।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक