नप सभापति सीता कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया सख्त निर्देश … शहर की साफ सफाई पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी …

नप सभापति सीता कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया सख्त निर्देश … शहर की साफ सफाई पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगीखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23.09.2021 को नगर परिषद कार्यालय में सीता कुमारी नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति की अध्यक्षता बैठक की गई।
बैठक में नगर सभापति सीता कुमारी ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को देते हुए कहा कि शहर की सफाई में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी।शहर के हिर्दयस्थली राजेंद्र चौक और शहर के मुख्य मार्ग को सुबह और शाम दो टाइम किया जाना था लेकिन एक ही टाइम सफाई किया जा रहा है।अविलंब राजेंद्र चौक और शहर के मुख्य मार्ग को दोनों टाइम सफाई कराना सुनिश्चित करें। बारह वार्ड में एन जी ओ से सफाई किया जा रहा है सम्बंधित एन जी ओ को भी सफाई सही ढंग से करने का पत्र भेजकर स्वछकता निरीक्षक को मोनिटरिंग का निर्देश दें।एन जी ओ द्वारा कराये जा रहे वार्ड से शिकायतें मिल रही है।आगामी दुर्गा पूजा में को देखते हुए सफाई की विशेष व्यवस्था की जाय ताकि शहर के श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
नगर परिषद कार्यालय के बगल में बने रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का डिजाईन तैयार करने हेतु प्राप्त आवेदन में से अनुभवी आर्किटेक्ट का चयन किया गया और चयनित आर्किटेक्ट को जल्द डिजाइन बनाकर देने का निर्देश दिया गया ताकि कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द शुरू किया जा सके।
शहर के जलजमाव की समीक्षा की गई और स्वछकता निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि शहर में वर्षा के कारण जहाँ भी जलजमाव है उसको अविलंब जल निकासी करें।
कोविड 19 के समय नगर परिषद के सफाईकर्मी कोविड 19 जैसे गंभीर बीमारी से आमजन के बचाव के लिए शहर की सफाई एवं सेनेटाइज करते रहे ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके। इसके लिए नगर परिषद के सफाईकर्मी को पंद्रह दिन का अतिरिक्त वेतन की स्वकृति दी गई।
शहर का मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से बखरी बस स्टैंड तक सड़क की स्थिति बहुत खराब है इस पर गंभीर रूप से बैठक में चर्चा की गई।नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया शहर के आमजन की सुविधा के लिए कार्य करते रहती है कि आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।लेकिन स्टेशन रोड पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो जाने के कारण सड़क निर्माण नहीं करा पा रही है अगर नगर परिषद को सड़क निर्माण करना रहता तो कब सड़क निर्माण हो जाता। स्टेशन रोड के सड़क निर्माण तथा मरम्मति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग और पथ निर्माण से पत्र लिख मार्गदर्शन लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को निर्देश दिया गया।
आगामी दुर्गा पूजा,दीपावली और लोकआस्था का महापर्व छठ को देखते हुए नगर परिषद के आंतरिक मद की राशि से स्टेशन रोड का राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क के गड्ढ़े में ईंट के टुकड़े डालकर चलने लायक बनाने का स्वीकृति दी गई ताकि शहर के आमजन और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी पथ निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन रोड के निर्माण या मरम्मति को लेकर कोई पहल नहीं किया गया था तब दुर्गा पूजा ,दीपावली और छठ को देखते हुए नगर परिषद द्वारा स्टेशन रोड में ईंट टुकड़ा डालकर चलने लायक बनाया गया था।
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार ,प्रधान सहायक जितेंद कुमार उपस्थित थे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close