![गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल को जदयू नेता राजेश सिंह ने अपने आवास पर आमंत्रित कर किया सम्मानित](https://koshiexpressnews.com/wp-content/uploads/2021/09/staus-mm-copy-6-780x405.jpg)
निवर्तमान एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल को जदयू नेता राजेश सिंह ने अपने आवास पर आमंत्रित कर किया सम्मानित…
निवर्तमान एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल को जदयू नेता राजेश सिंह ने अपने आवास पर आमंत्रित कर किया सम्मानित……खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह के उसराहा स्थित आवास पर गत शनिवार 4 सितंबर 2021 को प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता व संघ के लोगों ने गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया।
विदाई समारोह में सबसे पहले जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका अभिवादन किया गया। इसके बाद अन्य लोगों ने बारी-बारी से उपहार भेंट करते हुए माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर स्थांतरित एसडीओ को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये हुए पीडीएस दूकानदारो व गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर राजेश सिंह ने कहा कि गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल अपने कार्य के प्रति हमेशा वफादार रहे और काम अधिक और बातें कम इनके मानसिकता की पहचान रही। ये समय पालन और जवाबदेही के साथ हमेशा अपने कार्यों का संपादन करते रहे। खगड़िया में वे कोरोना संकट काल में रहकर सराहनीय कार्य किया है।
अपने विदाई समारोह में निर्वत्तमान गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल ने कहा वे अनुमंडन के सभी डीलरों सहित जनप्रतिनिधियों का शुक्रगुजार हूँ क्योंकि कि कोरोना काल सहित बाढ़ में अनुमंडल के सभी लोगों ने मिलजुल कर खाधान्न वितरण करने में अपनी भूमिका दिखाई और जरुरतमंद लोगों को ससमय खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा सकी। इतने दिनों के कार्यकाल उनके बहुत सारे खट्टे मीठे अनुभव रहे। लेकिन आज जब यहां से विदा हो रहा हूँ, तो लगता है कि अपने परिवार से अलग हो रहा हूँ। जिसकी कमी उन्हें हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन यहां के डीलर, सहायक कर्मियों और स्थानीय लोगों ने जो स्नेह और प्यार दिया उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे।
इस मौके पर जदयू नेता राजेश सिंह सहित अवधेश सिंह, श्रीाराम कुमार, उत्तम साह, मनोज यादव, मो. इकरार, लड्डू रामविमल कुमार, रामकुमार के साथ साथ सैकड़ों बिक्रेता सहित कई लोग उपस्थित होकर गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल के कार्यकाल को बेहतर बताया और उनके कार्यकाल में किए गए कार्य एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा की।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0