राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज खगड़िया को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट से नवाजा गया… डीडीसी अभिलाशा शर्मा ने संस्थान चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी को प्रशस्ति पत्र किया प्रदान…

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज खगड़िया को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट से नवाजा गया... डीडीसी अभिलाशा शर्मा ने संस्थान चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी को प्रशस्ति पत्र किया प्रदान… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 27 अगस्त 2021 को स्थानीय आवास बोर्ड स्थित लब्ध प्रतिष्ठ राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज खगड़िया को भारत सरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण परिषद, उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया।
मालूम हो किभारत सरकार एवं महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा संपूर्ण देश में उच्च शिक्षण संस्थान के 400 कैंपस सेलेक्ट किए गए, जहां स्वच्छता अभियान एवं हरियाली, पौधारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि पर समुचित ध्यान दिया गया हो।
बताया गया है कि बिहार में 13 उच्च शिक्षण संस्थान के कैंपस को इस लायक समझा गया और 22 अप्रैल 2021 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस पुरस्कार की घोषणा की गई थी।
विदित हो कि आज इसके आलोक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा एक प्रशस्ति पत्र एवं 5000 का इनाम राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी को सौंपा गया। यह कार्यक्रम गूगल पर ऑनलाइन प्रसारित हुआ।
इस अवसर पर महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा संपूर्ण जिला में उच्च शिक्षण संस्थानों में पूर्ण स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद डॉ रीना कुमारी रूबी ने कहा कि शीघ्र यह संस्थान सोलर एनर्जी पर आधारित हो जाएगा और कैंपस में 200 से अधिक वृक्ष और लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं के महत्वपूर्ण योगदान की उपयोगिता की महत्व को बताया।
गूगल पर प्रसारित ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य इंद्रजीत पटेल, संरक्षक डॉ विवेकानंद, श्यामलाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल संस्थान के प्राचार्य डॉ अमर सत्यम ने भी अपने विचार रखे।
महाविद्यालय को पुरस्कृत किए जाने पर राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं , शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
  • पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
    https://youtu.be/HhQnY7V3vh0

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close