विधायक छत्रपति यादव, रामवृक्ष सदा सहित राजद नेताओं ने जातीय जनगणना व अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर किया इंकलाबी ऐलान- सुजय यादव… बिहार में एक बार फिर पिछड़ों की लड़ाई का आगाज हो चुका है-संजीव कु. यादव
विधायक छत्रपति यादव, रामवृक्ष सदा सहित राजद नेताओं ने जातीय जनगणना व अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर किया इंकलाबी ऐलान- सुजय यादव… बिहार में एक बार फिर पिछड़ों की लड़ाई का आगाज हो चुका है-संजीव कु. यादव… खगड़िया/कोशी एक्स्प्रेस/ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव व तेजस्वी यादव के आह्वान पर खगड़िया की सड़कों पर राजद विधायक रामवृक्ष सदा, सदर कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, जिलाध्यक्ष कुमार पप्पू रंजन, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय यादव, युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यज उदय यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार उर्फ राजा सहित राजद के हजारों कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे ‘‘विश्वनाथ प्रताप सिंह अमर रहे’’ बीपी मंडल अमर रहे’’ ‘‘बीपी मंडल आयोग की सिफारिश लागू करो’’ जातीय जनगणना कराना होगा आरक्षण के बैकलॉग व्यवस्था लागू करो मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करो, जातीय जनगणना लागू करना होगा जैसे नारों से गूंज उठी खगड़िया की धरती।
कार्यक्रम का नेतृत्व किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुजय यादव एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष उदय यादव कर रहे थे। कार्यक्रम के उपरांत नेता द्वय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार में आई है तब से पिछड़ों को और पीछे करने का षड्यंत्र रच रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नेता द्वय ने आगे कहा कि लालू जी के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर पिछरों की लड़ाई का आगाज हो चुका है।
वहीं युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना कराने से घबरा रही है, इसका एक मात्र उद्देश्य है कि बहुजन के हक को कैसे खत्म किया जाए जो हम लोग कभी नहीं होने देंगे ।
कार्यक्रम के उपरांत नेताओं के नेतृत्व में 3 सूत्री मांग (1) जातिगत जनगणना लागू कराया जाए (2) आरक्षण में बैकलॉग की व्यवस्था लागू किया जाए (3)मंडल कमीशन की सभी अनुशंसा को लागू किया जाए का स्मार पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिया गया ।
प्रदर्शन की शुरुआत राजेंद्र चौक खगड़िया से की गई उसके बाद शहर के तमाम मार्गो से गुजरकर अंत में समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन के उपरांत सभा की कार्यवाही को समाप्त किया गया।
मौके पर युवा उपाध्यक्ष रियाज अली, किसान उपाध्यक्ष अनिल यादव, महासचिव जीवनलाल चौरसिया, सचिव लव कुमार लवली, ,प्रधान महासचिव शहजाद आलम, किसान प्रवक्ता देशबंधु आजाद , उपाध्यक्ष राजेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ आलम गीर, युवा प्रखंड अध्यक्ष, अफरोज आलम , चंद्र भास्कर कुमार , कृष्ण कुमार, प्रदेश महासचिव कृष्ण बोल निषाद, प्रदेश महासचिव अमित कुमार पप्पू , प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव साहनी , मनोज यादव , किसान प्रधान महासचिव अनिल शर्मा, वकील शर्मा ,भूषण यादव, महेश शाह, संजीव यादव, किसान उपाध्यक्ष अशोक यादव, युवा महासचिव धीरज झा, सिकंदर कुमार मुखिया, पंकज यादव, सुनील यादव, प्रताप राज गुड्डू, यादव आदि हजारों राष्ट्रीय जनता दल के क्रांतिकारी कार्यकर्ता इस मंडल दिवस के अवसर पर प्रदर्शन में शामिल हुए !
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर