नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर खगड़िया में सामूहिक संकल्प.. जिला प्रशासन ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, जिलेभर में हुआ शपथ कार्यक्रम – कौशिकी कश्यप, प्रभारी डीपीआरओ 

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर खगड़िया में सामूहिक संकल्प.. जिला प्रशासन ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, जिलेभर में हुआ शपथ कार्यक्रम – कौशिकी कश्यप, प्रभारी डीपीआरओ 

 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 से शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर बीते मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में जन-जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वयं को नशामुक्त रखने तथा समाज को नशा के दुष्प्रभावों से बचाने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसलिए इस दिशा में सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के बाद जिले के सभी प्रखंडों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। हजारों लोगों ने इसमें भाग लेकर नशा मुक्त समाज निर्माण का प्रण लिया।

प्रभारी डीपीआरओ कौशिकी कश्यप ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग नशे के दुष्परिणाम समझ सकें और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार, समाज और विशेषकर युवाओं को नशा मुक्त रखने में सक्रिय योगदान दें।

अंत में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे नशा उन्मूलन की इस यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाएँ और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण में योगदान दें।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close