जनहित में खगड़िया जिला प्रशासन की अपील: 5 अगस्त 2021 से तीस हजार लोगों को कोविड टीकाकरण महाअभियान में शामिल कर टीकाकृत करने का लक्ष्य- डा. आलोक रंजन घोष/डीएम

जनहित में खगड़िया जिला प्रशासन की अपील: 5 अगस्त 2021 से तीस हजार लोगों को कोविड टीकाकरण महाअभियान में शामिल कर टीकाकृत करने का लक्ष्य- डा. आलोक रंजन घोष/डीएम.. जनहित में खगड़िया जिला प्रशासन की अपील:खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण महाअभियान कीे योजना एवं क्रियान्वयन संबंधी बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई, जिसमें खगड़िया जिले में कल से 05.08.21 को 1 दिन में 30,000 कोविड टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसका रियल टाइम डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने आज शाम तक 30,000 टीके की डोज जिला को उपलब्ध होने की बात बताते हुए इसको कल 1 दिन में इच्छुक लोगों को टीका देकर समाप्त करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पीएचसी प्रभारी से बात कर सभी को वांछित संख्या में टीका उपलब्ध कराएं और पर्याप्त संख्या में सत्र स्थल बनाते हुए टीका कर्मियों और वेरिफायर की प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने उतनी ही संख्या में सत्र स्थल बनाने का निर्देश दिया, जिसे आसानी से प्रबंधित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने प्रखंडवार टीकाकरण की समीक्षा करते हुए दिनांक 05.08.21 को टीकाकरण हेतु प्रखंडवार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित करवाया—
1. मानसी (सत्र स्थल 10)- 1500 टीका
2. अलौली (सत्र स्थल 20)- 4000 टीका
3. गोगरी (सत्र स्थल 30)- 6000 टीका
4. खगड़िया (सत्र स्थल 17)- 5000 टीका
5. चैथम (सत्र स्थल 12)- 3000 टीका
6. बेलदौर (सत्र स्थल 20)- 4000 टीका
7. परबत्ता (सत्र स्थल 20)- 6000 टीका।
उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण का डाटा एंट्री सत्र स्थल पर ही किया जाए। डाटा एंट्री रियल टाइम में ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कल के टीकाकरण महाअभियान में भी पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य के साथ प्रभावी लोगों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया और सभी सीडीपीओ को पहले से ही टीका लेने के लिए इच्छुक लोगों की सूची तैयार रखने एवं सुबह 9ः00 बजे तक लोगों को मोबिलाइज करने का भी निर्देश दिया। आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं और जीविका दीदियों को यह पता होना चाहिए किन इन लोगों को टीकाकरण हेतु मोबिलाइज करना है। सभी सीडीपीओ इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और लोगों को मोबिलाइज कराने का काम करेंगी।
कल गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड में विशेष रुप से महाअभियान चलाया जाएगा। वर्तमान विधानसभा सदस्य विधान पार्षद के साथ भूतपूर्व विधानसभा सदस्य एवं पार्षदों के निवास स्थान के आसपास भी टीकाकरण कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपादित करने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने अलौली और खगड़िया प्रखंड में श्नौका पर टीकाश् एंबुलेंस बोट के माध्यम से टीकाकर्मियों को बाढ़ प्रभावित पंचायतों में टीकाकरण हेतु पहुंचने का निर्देश भी दिया। इस नौका के माध्यम से एक साथ 2-3 टीमों को टीकाकरण हेतु भेजा जा सकता है। इस एंबुलेंस बोट का प्रभावी उपयोग करना है। सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर समय से टीका कर्मियों एवं वेरिफायर के पहुंचने का निर्देश भी उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने टीका देने के बाद इसका रियल टाइम डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को एक साथ बैठकर कल के कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्य करने का निर्देश दिया। उन्हें पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग कल के टीकाकरण महाअभियान में लेने हेतु उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने का भी निर्देश दिया गया। लोगों को मोबिलाइज करने में जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अब जिले में टीका की पर्याप्त मांग है और लोग इसकी उपलब्धता के बारे में फोन से भी पूछ रहे हैं। जिलाधिकारी ने संपूर्ण टीकाकरण महा अभियान के दस्तावेजीकरण पर भी बल दिया।
कोविड टीकाकरण महाअभियान की योजना एवं क्रियान्वयन बैठक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवाजिश अख्तर, डीपीओ (आईसीडीएस) सुनीता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान, एसीएमओ डॉ आर एन चैधरी, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनंदन आनंद, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ वरुण, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ एजाज इत्यादि ने ने भाग लिया।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close