खगड़ियाः नप क्षेत्र वार्ड 23 व 24 के शत-प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण…कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान हुआ सफल: रणवीर/वार्ड पार्षद

खगड़ियाः नप क्षेत्र वार्ड 23 व 24 के शत-प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण…कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान हुआ सफल: रणवीर/वार्ड पार्षद… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-24 व 23 को सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड का घोषणा स्थानीय नगर पार्षद द्वारा  रविवार 25 जुलाई को किया गया।
मालूम हो कि वार्ड नं-24 के नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा नगर परिषद खगड़िया के नगर सभापति सीता कुमारी एवं सभी नगर पार्षदों के साथ बैठक कर कहा था कि शहर को सबसे पहले सम्पूर्ण टीकाकृत शहर घोषित करना है क्योंकि सबसे अधिक शहर के लोग ही कोविड 19 से प्रभावित हुए थे इसलिए शहर में ही सबसे पहले सभी लोगों को टीका दिलवाना है। इससे यह होगा कि शहर से गाँव मे भी एक संदेश जायेगा कि शहर के सभी लोग टीका ले लिये हैं इसलिए अब हमलोगों को भी टीका ले लेना है तभी हम कोरोना जैसे गंभीर वायरस को हराकर भारत को कोविड 19 मुक्त कर सकेगें।
सम्पूर्ण शहर टीकाकृत हो जाने से कोरोना वायरस को आसानी से खत्म कर सकते हैं क्योंकि ज्यादा वायरस का खतरा शहर में ही रहता है इसी से दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में भी फैलने की सम्भावना रहती है और शहर में सभी जगह से बाजार करने लोग आते हैं अगर शहर सुरक्षित हो जायेगा तो पूरा जिला सुरक्षित हो जायेगा।शहर में सम्पूर्ण टीकाकृत हो जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी टीका लगवाया जायेगा।
बैठक में नगर सभापति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा था कि नगर परिषद खगड़िया के सभी नगर पार्षद अपने -अपने वार्ड में घर- घर जाकर टीका लेने के लिए जागरूक करेगें और टीका दिलवायेंगे। बैठक के बाद सभी पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में जी तोड़ मेहनत कर चार पाँच दिन अपने -अपने वार्ड में टीका केंद्र बनाकर टीका लगवाया इस क्रम में आज वार्ड नं-24 को सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड की घोषणा किया।
वार्ड नं-23 के नगर पार्षद अजय चौधरी  ने  अपने वार्ड को सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड का घोषणा किया।
वार्ड नं-23 एवं 24 का घोषणा बापू मध्य विद्यालय, बलुआही में किया गया जहाँ वार्ड नं-24 की सैकड़ों टीका ले चुकी महिलाएं और दर्जनों युवा ने एकत्रित होकर सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड को घोषणा में सम्मलित हुए।
इस अवसर पर मुख्त रूप से डी पी एम पवन कुमार,केयर इंडिया के अभिजीत आनंद, कनीय अभियंता रौशन कुमार,बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्रा, शिक्षक विवेकानंद यादव, छात्र नेता रौशन कुमार,राजा कुमार, जितेंद्र कुमार,सिंटू सिन्हा, छोटू आर्यन आदि थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close