MP कैसर ने निर्माणाधीन एएनएम नर्सिंग स्कूल-छात्रावास भवन की गुणवत्ता पर उठाया गंभीर सवाल….निर्माण घोटाले में लिप्त लोगों के विरुद्ध आरोप CM तक पहुंचा…

MP कैसर ने निर्माणाधीन एएनएम नर्सिंग स्कूल-छात्रावास भवन की गुणवत्ता पर उठाया गंभीर सवाल….निर्माण घोटाले में लिप्त लोगों के विरुद्ध आरोप CM तक पहुंचा…

MP कैसर ने निर्माणाधीन एएनएम नर्सिंग स्कूल-छात्रावास भवन की गुणवत्ता पर उठाया गंभीर सवाल
MP कैसर ने निर्माणाधीन एएनएम नर्सिंग स्कूल-छात्रावास भवन की गुणवत्ता पर उठाया गंभीर सवाल

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद चौ. मेहबूब अली कैसर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अफसोस जताया कि वे विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान पसराहा में एएनएम नर्सिंग स्कूल सह छात्रावास के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि निर्माणाधीन भवन की जर्जर स्थिति बेहद खराब थी, और तत्काल उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर निम्न गुणवत्ता का मामला उठाया। उसी क्रम में खगड़िया सांसद ने प्रेस को अवगत कराया कि इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव निगरानी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवम प्रबंध निदेशक बीएमएसआईसीएल के संज्ञान में लाया गया है।
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है की घोर आश्चर्य का विषय है कि जो भवन अभी बन कर पूरी तरह तैयार भी नही हुआ उसकी सभी छतों से रिसाव हो रहा है। भवन का सारा स्ट्रक्चर कमजोर हो रहा है। सांसद ने यह भी कहा की संवेदक और अभियंता की मिलीभगत से ही इतनी घटिया गुणवत्ता का काम हो रहा है और भुगतान भी हो रहा है। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति को आघात पहुंचाने का कुत्सित प्रयास करने वाले हर व्यक्ति को अपने अपराध का खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उनके रहते खगड़िया में हो रहे विकास कार्यों में लूट की छूट नही होगी।
विदित हो कि सांसद के निजी सचिव ने बताया की माननीय सांसद ने सभी संबंधित से मिलकर पत्र और सारी जानकारी शेयर कर दी है, शीघ्र ही जहा एक और मुख्य अभियंता स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएमएसआईसीएल द्वारा जांच कराई जाएगी वही निगरानी विभाग द्वारा भी टेक्निकल विजिलेंस की टीम मामले की जांच करेगी। घटिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक,इंजीनियर और पदाधिकारी जो भी इस सरकारी राशि के लूट में सम्मलित पाए जाएंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी राशि की वसूली भी होगी और सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज होगी।
सांसद ने अपने पत्र के साथ निरीक्षण के वक्त लिए गए फोटोग्राफ भी संलग्न करके भेजे है। क्षेत्र में चर्चा व्याप्त है की गोगरी अनुमंडल अस्पताल के निर्माण में हो रही गड़बड़ी तथा वहा से संवेदक द्वारा मिलीभगत कर के पुराने भवन के अवशेष सामग्री जो की लाखो की थी के गायब होने की भी भनक सांसद को लग चुकी है और उनसे संबंधित पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है।
इस संदर्भ में आम लोगों ने दबे जुबान से प्रेस को बताया कि नीतीशजी के शासनकाल में सांसद, विधायक, और मंत्री की मुखर आवाज उनके कानों तक नहीं पहुंच पाती है, इस वजह से किसी भी विभाग के अधिकारियों के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जिले में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और निर्माण कार्यों में घोटाले की अनेक शिकायतों की फाईलें धूल चाट रही हैं।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close