खगड़िया : जलजमाव, गंदगी से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फूटा… जल निकासी के सवाल को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर किया  प्रदर्शन – किरणदेव यादव

 

 खगड़िया : जलजमाव, गंदगी से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फूटा… जल निकासी के सवाल को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर किया  प्रदर्शन – किरणदेव यादव …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने अफसोस जाहिर कर कहा है कि जहां एक तरफ बाढ़ के पूर्व बाढ के दौरान एवं बाढ के बाद तैयारी की जा रही है , उसी प्रकार दूसरी ओर मानसून से पूर्व, दौरान व बाद की तैयारी सरकार व प्रशासन को करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका की स्वच्छता अभियान का पोल खुल चुकी है । बरसाती पानी एवं नाले का पानी घर घर घुस गया है । जलजमाव व जल निकासी जैसी समस्या का समाधान नहीं की गई है, जबकि अरबों का बजट बनता है । आज नगर नरक बन के रह गया है। लोग नारकीय जिंदगी जीने को विवश है ।
उक्त सवालों को लेकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में खगड़िया जिला मुख्यालय के सटे नए नगर पंचायत चंद्र नगर रांको के आवास बोर्ड के मुख्य सड़क पर जलजमाव के खिलाफ जल निकासी के सवाल को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज एवं भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया । द्वय नेताओं ने कहा कि लगभग 1 किलोमीटर में जलजमाव बना रहता है । यहां नाली की सुविधा नहीं है और घर-घर पानी घुस गया है । वहीं दूसरी ओर अलौली देवघट्टा रोड में जलजमाव के कारण भरठहुना कीचड़ और पानी सड़कों पर रहने के कारण आम जनों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । अलौली हाई स्कूल की मैदान में तीन तिहाई भाग में पानी भर गया!
सड़कों एवं नालों के पानी में बच्चों की डूबने जैसी घटना होने की संभावना बनी रहती है और करोड़ों का बजट नाली में बहायी जा रही है। माले नेता नेता ने कहा कि नदियों का बाढ से बचने का पहल किया जा रहा है, किंतु बरसात व नाले की पानी रूपी बाढ से बचाने का आपदा प्रबंधन क्या व्यवस्था है?
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द जलजमाव की समस्या समाधान कर जल निकासी के लिए ठोस प्रबंध करने , नाला निर्माण करने , नाला की उराही करने, जल निकासी हेतु भंवरा का निर्माण करने की मांग किया है।
जाम प्रदर्शन में सुमन कुमार, राज कुमार, अमरजीत कुमार, ज्योतिष कुमार, शिव शरण कुमार, उत्तम कुमार, अनिल दास, घनश्याम दास, भूषण दास, जयकुमार लाल वीर दास रामशरण यादव पप्पू दास, जयशंकर राम, कृष्णा कुमार, बॉबी कुमार, नीतीश कुमा,र रॉकी कुमार, आदित्य कुमार आदि ने भाग लिया।

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close