खगड़िया: योग दिवस पर बोले डा. विवेकानंद “शरीर को निरोग रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है..”
खगड़िया: योग दिवस पर बोले डा. विवेकानंद “शरीर को निरोग रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है..”खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ देश में जारी कोरोना संकट के बीच भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
वहीं खगड़िया जिले में आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य जागरुक लोगों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर आरोग्य भारती उत्तर बिहार के अध्यक्ष सह काॅलेज के संस्थापक डॉक्टर विवेकानंद के नेतृत्व में आरोग्य भारती उत्तर बिहार की तरफ से स्थानीय श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल संस्थान में योग शिविर का आयोजन किया गया।
सूर्य नमस्कार सहित कई प्रकार के योग का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती उत्तर बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद ने कहा कि आज की जरूरत है । योग के विज्ञान को संपूर्ण दुनिया तक पहुंचाया जाए और इसके लाभ से संपूर्ण दुनिया को परिचित कराया जाए। भारत की प्राचीन जीवन शैली अच्छी थी इसमें निरोग रहने की कला को विकसित करने की क्षमता थी, लेकिन आधुनिक जीवन पद्धति यानी मॉडर्न लाइफस्टाइल ने लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के रूप में डायबिटीज ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक इनसोम्निया मानसिक अस्वस्थता की सौगात हमें दी है। इसलिए आज आवश्यकता है एक बार फिर हम प्राचीन भारतीय जीवन शैली को अपनाएं, सुबह 4रू00 बजे जगकर योग और ध्यान को अपनाएं , सादा भोजन करें , बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर चलें, सर्वे भवंतू सुखिनह सर्वे संतु निरामया के सिद्धांत को अपनाएं। कभी नेगेटिव थिंकिंग नहीं करें सबका भला हो ऐसी सोच विकसित करें, इसी से हमारी इम्यूनिटी बढ़ेगी और हम कोरोना जैसे महामारी से जीतने में सफल होंगे और हमारे जीवन पद्धति संपूर्ण दुनिया के लिए एक मिसाल साबित होगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ रीना कुमारी रूबी, डॉ अमर सत्यम, डॉक्टर आलोक भारती, डॉ इंदु कुमारी सहित प्रशिक्षु योगेश कुमार, मोनिका सिंह, रूपम कुमारी, इशिका कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…