खगड़िया: पंचतत्व में विलीन हुए मशहूर कातिव व कलम के जादूगर स्व तारा भूषण प्रसाद.. निबंधन कार्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…
खगड़िया: पंचतत्व में विलीन हुए मशहूर कातिव व कलम के जादूगर स्व तारा भूषण प्रसाद.. निबंधन कार्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार निबंधन कार्यालय खगड़िया के लोकप्रिय वरिष्ठ कातिव तारा भूषण प्रसाद जी का निधन १८/१२ २१ को हो गया । उनके परिजनों ने बताया कि स्व तारा भूषणजी लंबे समय से श्वास रोग सीओपीडी से ग्रसित थे, उनका इलाज एम्स, नई दिल्ली में चल रहा था l तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया, अंततः वे स्वर्ग सिधार गए।
इस दुखद समाचार से खगड़िया निबंधन कार्यालय व कातिव संघ में मातम पसर गया।
आज 20 दिसंबर 21 को जिला निबंधन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला निबंधन पदाधिकारी श्रीयश पाल ने कहा कि यह एक अपूर्णीय क्षति है , और कहा कि तारा बाबू ने लंबे समय तक निबंधन कार्यालय में योगदान दिया और अपने जीवन काल में बहुत से बेरोजगार युवकों को अपने अंदर प्रशिक्षु के रूप में रखकर उन्हें दस्तावेज लेखन का कौशल दिया l उनके प्रशिक्षु आज निबंधन कार्यालय के सफल दस्तावेज नवीस के रूप में कार्य कर रहे हैं l
शोक सभा में जिला निबंधन पदाधिकारी के अलावा खगड़िया जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ एवं अन्य कातिव तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे l
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक