खगड़ियाः  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण: नन्हकू मंडल टोला स्थित ‘‘हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर’’ स्वास्थ्य उपकेन्द्र’ में लटका रहता है ताला ..

खगड़ियाः  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण: नन्हकू मंडल टोला स्थित ‘‘हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर’’ स्वास्थ्य उपकेन्द्र’ में लटका रहता है तालाखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने प्रेस को प्रामाणिक सूचना उपलब्ध कराते हुए बताया है कि सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेन्द्र, नन्हकू मंडल टोला बराबर बंद रहता है ।  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि इस छः बेड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र में निबंधन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, जांच घर,लकवा मस्तिष्क अघात कक्ष, व कमरा है। जहां वर्ष 2020 से हीं कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न संकट की घड़ी में भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण लाखों की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिर्फ देखने की वस्तु भर रह गया है। रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला वार्ड नं 10 में यह स्वास्थ्य उपकेन्द्र है जहां सर्वाधिक अनुसूचित जाति के गरीब-मजदूर तबके के लोग वसे हुए हैं। जो तबियत बिगरने पर यहाँ के लोग खगड़िया अथवा आवश्यकता अनुकूल बाहर से उपचार करवाते हैं ।इस केन्द्र में बराबर ताला लटका रहता हीं है।यहां कोई चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मचारी भी प्रतिनियुक्त नहीं है।एक नर्स पदस्थापित हैं भी तो कभी कभार आने की बात स्थानीय महिलायें व पुरूष बता रहे हैं । जो नर्स पदस्थापित हैं वे बेगूसराय जिला की हैं । कोरोना महामारी काल में इसका कोई उपयोग नहीं करना ये सीधे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का पोल खोलते नजर आ रहा है।यहां गायें और बकरी बंधा रहता है।कचरा और गंदगी तो स्वच्छता अभियान का टीकी हीं मुर दिया है।
शास्त्री ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र नन्हकू मंडल टोला में नियमित रूप से स्वास्थ स्वास्थ्य सेवा बहाल करने तथा पर्याप्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी एएनम पदस्थापित करने तथा पर्याप्त दवाई व उपचार प्रसाधन उपलब्ध कराने की मांग स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से की है।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close