अद्भुत करिश्मा… एक साथ तीन बच्चे का जन्म.. संकटपूर्ण स्थिति में तीनों नवजात शिशुओं की जिंदगी बचाने में सफल हुआ दादा जेपी हाॅस्पीटल… डा. दीपक व उनकी टीम की सफलता हुई जगजाहिर

अद्भुत करिश्मा… एक साथ तीन बच्चे का जन्म.. संकटपूर्ण स्थिति में तीनों नवजात शिशुओं की जिंदगी बचाने में सफल हुआ दादा जेपी हाॅस्पीटल… डा. दीपक व उनकी टीम की सफलता हुई जगजाहिर… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ कहावत है कि जिसे ईश्वर धरती पर बनाकर भेजता है उसे कोई मिटा नहीं सकता है लेकिन धरती पर बीमार, दुखी व पीड़ित लोगों की चिकित्सा का दायित्व डाक्टरों के कंधों पर होता है, और चिकित्सक अपनी सूक्ष बूझ और चिकित्सीय ज्ञान से किसी मरीज की जिंदगी बचाने में अपनी सेवा समर्पित कर देता है, इसी लिए भगवान के बाद धरती पर डाक्टरों को ईश्वर का रुप माना जाता है।
प्राप्त सूचनानुसार विगत दिनों मुस्किपुर गोगरी (खगड़िया) निवासी एक महिला रिंकू कुमारी ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया ,जिसमे एक लड़की और दो लड़का हुआ। बताया गया है कि तीनों का वजन क्रमशः 1200 ग्राम,1000ग्राम,900 ग्राम था, जो नियमानुसार काफी कम वजन था। तीनों बच्चे का वजन काफी कम होने से परिवार के लोग चिंतित थे और घबराते हुए तीनों मासूम शिशुओं को लेकर स्थानीय दादा जे पी हॉस्पिटल, महेशखुंट पहुंचकर डॉक्टर दीपक कुमार से जान बचाने की विनती करने लगे। वहीं तीनों बच्चेों की स्थिति देख कर डा. दीपक अचंभित हो गए, क्योंकि बच्चो की हालत ठीक नहीं थी। फिर भी रिस्क लेकर तीनों बच्चो को डा. दीपक ने अपने अस्पताल में पूरी टीम से साथ फौरन ईलाज शुरु कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते तीनों बच्चें की जिंदगी बचने की उम्मीद कायम हो गई।
दादा अस्पताल के प्रबंधक रामजी ने प्रेस को बताया कि लगभग एक सप्ताह उक्त तीनों बच्चों का इलाज सफलतापूर्वक होने के बाद 20 मई 2021 को बच्चों के माता पिता को सौंप दिया गया।
इस अद्भुत डिलेवरी और डाक्टर दीपक कुमार की चिकित्सीय जूझ बुझ की प्रशंसा सर्वत्र पसर गई। नवजात शिश्ुा के माता-पिता एवं परिजनों ने डॉक्टर दीपक कुमार और उनकी टीम की अथक प्रयास की सराहना और दादा जे पी हॉस्पिटल के टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टर दीपक कुमार उनके लिए भगवान सिद्ध हुए हैं आज वो नहीं होते तो उनके बच्चों को बचाना मुश्किल था।
डा. दीपक ने कहा कि डाक्टरों के जीवन में प्रतिदिन और प्रति क्षण मरीजों की कठिन से कठिन समस्याओं को चिकित्सीय सेवा से सुलझाने की परीक्षा होती रहती है।

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close