![](https://koshiexpressnews.com/wp-content/uploads/2021/03/fd7fea4a-9a44-4acf-bf85-44b80a7e8fae-copy-780x405.jpg)
खगड़िया टाउन हाॅल में जदयू नेताओं ने पावन संकल्प लेकर विकास दिवस के रुप में मनाया सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन- बबलू मंडल/ जिलाध्यक्ष… बच्चों के बीच कॉपी-कलम सहित मिठाईयां बांटकर हम खुशी से झूम उठे- विक्रम यादव/ युवा जदयू जिलाध्यक्ष …
खगड़िया टाउन हाॅल में जदयू नेताओं ने पावन संकल्प लेकर विकास दिवस के रुप में मनाया सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन- बबलू मंडल/ जिलाध्यक्ष... बच्चों के बीच कॉपी-कलम सहित मिठाईयां बांटकर हम खुशी से झूम उठे- विक्रम यादव/ युवा जदयू जिलाध्यक्ष …
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 1 मार्च 2021 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन प्रदेश से लेकर जिले सहित हर वार्ड व बूथ पर जदयू के समर्पित नेताओं तथा उनके चाहनेवालों ने बड़ी धूमधाम से केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। वहीं जदयू नेताओं व कार्यकत्ताओं में हर्षोउल्लास का माहौल कायम रहा।
मालूम हो कि नीतीश कुमार ने कभी भी अपना जन्मदिन नहीं बनाया है, लेकिन जदयू के सभी नेताओं व कार्यकत्ताओं में जबर्दस्त उत्साह था और इसीलिए 1 मार्च को अपने नेता के जन्म दिवस को उत्सव के रूप में मनाना चाहते थे । जदयू पार्टी के वरीय नेताओं ने इसे देखते हुए जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था जिसे आज जदयू नेताओं ने कार्यक्रम आयेाजित कर इसे सफल बनाया।
वहीं चित्रगुप्त नगर स्थित टाउन हाॅल बूथ पर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विकास दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की एवं मंच संचालन बछौता मुखिया सुनील कुमार ने की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के लिए 7 पाउंड का केक भी काटा गया एवं बच्चों के बीच कॉपी – कलम सहित मिठाईयां का वितरण हुआ।
इस जन्मोत्सव के अवसर पर लोकसभा प्रभारी रामविनय सिंह, महिला लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, खगड़िया विधानसभा प्रभारी मनीष राय, दीपक सिन्हा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव, अरविंद मोहन, अशोक सिंह , मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह,चंदन कश्यप,चंदन कुमारी, सुमित कुमार सिंह, केदार प्रसाद सिंह,शिवनंदन ठाकुर,रामचरित्र महतो,अशोक कुमार, सुनीत कुमार चैधरी पंकज कुमार गुप्ता, रवींद्र सिंह,उमेश सिंह पटेल,योगेन्द्र सिंह, पार्वती देवी, ललन कुमार सिंह,रवि, भरत सिंह, विजय कुमार सिंह,राजेश मेहता,राजू गुप्ता,पुरुषोत्तम अग्रवाल,प्रवीण कुमार चैरसिया,रामबिलास महतो,वकील प्रसाद सिंह,बीरेंद्र पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से नीतीश कुमार द्वारा किये गए व किये जा रहे विकासात्मक व समाज सुधार के कार्यक्रमों की चर्चा की और उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। विक्रम यादव ने बताया कि आज खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल का भी जन्मदिन है, जिसे स्थानीय कर्पूरी सभागार में सादगीपूर्ण रुप में मनाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक