खगड़िया: ॐ हाॅस्पीटल के संस्थापक सर्जन डा. पवन कुमार के पूज्य पिता नरेन्द्र कुमार सिंह स्वर्ग सिधार गये… सदर विधायक छत्रपति यादव सहित चिकित्सकों व मीडियाकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की…

 

 

खगड़िया: ॐ हाॅस्पीटल के संस्थापक सर्जन डा. पवन कुमार के पूज्य पिता नरेन्द्र कुमार सिंह स्वर्ग सिधार गये…
सदर विधायक छत्रपति यादव सहित चिकित्सकों व मीडियाकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गत 22 दिसंबर 2020 (मंगलबार) को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व ओम हाॅस्पीटल के संस्थापक सर्जन डा. पवन कुमार के पूज्य पिता नरेन्द्र कुमार सिंह का निधन हुआ। इस दुखद खबर से जिलेभर में शोक की लहर पसर गई ।
मालूम हो कि आईएमए सचिव डा. प्रेम कुमार, डा. देवव्रत, डा. प्रेमशंकर, डा. संतोष कुमार, डा. प्रभात कुमार, डा. संतोष कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग डा. पवन के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सदर विधायक छत्रपति यादव ने ने गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु व उनके परिजन को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। कोशी एक्सप्रेस के समस्त पत्रकारों ने अपने कार्यालय में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विदित हो कि स्व. नरेन्द्र कुमार सिंह सहरसा स्थित सलखुआ थानाक्षेत्र के सांभर गांव के मूल निवासी थे। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्रों जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार व डा. पवन कुमार, पुत्रवधु डा. वर्षा सहित विष्णुदेव वर्मा, कृष्णदेव वर्मा, कैलाशवर्मा, विलाशचन्द्र वर्मा, रामप्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, उपेन्द्र सिंह, विजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, सतीश सिंह, बबलु सिंह, रामसागर सिंह, मंटू सिंह, योगेन्द्र सिंह, संतोष सिंह को छोड़ स्वर्ग सिधार गये।
स्थानीय लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. नरेन्द्र कुमार सिंह एक सज्जन पुरुष थे, समाज में उनकी ख्याति थी।
डा. पवन कुमार ने बताया कि हिन्दूरीतिरिवाज के अनुसार श्राद्ध कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र नगर, पवन लाॅज समीप आवास पर किया जा रहा है और 3 जनवरी 2021 को आत्मा की शांति हेतु शान्तिभोज में समस्त परिजनों, शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया है

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close