खगड़िया: JDU आलाकमान ने पार्टी कार्यकर्ता से लेकर सीटिंग विधायक को खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतारा… पूनम देवी यादव, डा. संजीव कुमार, पन्ना लाल पटेल व साधना सदा ने नोमिनेशन दाखिल कर जनता कीे अदालत में पहुंचे…

खगड़िया: JDU आलाकमान ने पार्टी कार्यकर्ता से लेकर सीटिंग सीट प्रत्याशी को खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतारा…
पूनम देवी यादव, डा. संजीव कुमार, पन्ना लाल पटेल व साधना सदा ने नोमिनेशन दाखिल कर जनता कीे अदालत में पहुंचे…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में अपना भाग आजमाने में बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं की सरगमीं तेज हो चली है। आए दिन पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोक, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कोई कहता है कि यदि इस बार मौका मिला तो हर घर- नल का जल पहुंचेगा और प्रत्येक किसान के खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। तो दूसरी तरफ लगातार ऐलान किया जा रहा है कि जनता के आर्शीवाद से यदि उनकी सरकार बनी तो प्रथम कैबिनेट मीटिंग में दस लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी। खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिए नोमिनेशन दाखिल करनेवाली साधना सदा ने कहा कि वे जदयू पार्टी की एक समर्पित सिपाही रही हैं, माननीय नीतीश कुमार ने जनता जर्नादन की भावनाओं और आकांक्षाओं को समझते हुए उन्हें पहली बार इस दायित्व पर भरेासा किया गया है। अब अलौली विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की चौखट पर पहुंचकर वे आर्शीवाद प्राप्त करेंगी।

वहीं खगड़िया सदर क्षेत्र की निर्वत्तमान विधायक पूनम देवी यादव ने उत्साहपूर्वक नोमिनेशन दाखिल करते हुए संक्षिप्त शब्दों में कहा कि उनका जीवन जनसेवा में समर्पित रहा है, इस बात की परीक्षा जनता की अदालत में अब होने जा रही है। उनका विश्वास इसीलिए मजबूत हो कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जब कभी किसी ने भी विपत्ति या पीड़ा की बेला में पुकारा, वे तुरंत सेवा भावना के साथ उपस्थित होती रही हैं । उन्होंने कहा कि उनका तथा उनके समस्त परिजनों के जीवन का उद्देश्य ही जनसेवा है।

इधर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के कदावर नेता व पूर्व मंत्री आर.एन.सिंह के पुत्र डा. संजीव कुमार ने नोमिनेशन करने के उपरांत कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्मभूमि व कर्म भूमि है। उनके मन में अपनी जन्मभूमि का कर्ज चुकाने का वक्त अब साकार होने जा रहा है। जनता का प्यार वर्षों से उन्हें मिला है, बचपन से जवानी तक और डाक्टर बनने तक जिन लोगों का आर्शीवाद उन्हें मिलता रहा है, अब समाज के खड़ा होकर एक बेटा, भाई, मित्र के रुप में उन्हें आर्शीवाद बटोरने का वक्त आया है।

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वत्तमान विधायक पन्ना लाल पटेल ने कहा कि इस चुनाव में विकास कार्यों के आधार पर ही वे जनता जर्नादन के बीच जा रहे हैं, जीत और हार जनता मालिक के हाथों में है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि माननीय नीतीशजी का भरोसा और जनता कर आर्शीवाद ही चुनाव का परिणाम सामने होगा ।
मालूम हो कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 14 अक्टूबर 2020 तक खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से सात व बेलदौर व अलौली से 4-4 तथा परबत्ता से 5 उम्मीदवारों अबतक नोमिनेशन दाखिल किया है।

 

 

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close