खगड़िया- बेलदौर: दिघौन के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने DM आलोक रंजन से बाढ़ सहायता राशि प्रदान करने की लगाई गुहार ..संबंधित विभाग, सीओ व दलालों के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश पसरा…
खगड़िया- बेलदौर: दिघौन के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने DM आलोक रंजन से बाढ़ सहायता राशि प्रदान करने की लगाई गुहार ..संबंधित विभाग, सीओ व दलालों के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश पसरा…
बेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिघोन पंचायत वार्ड नंबर एक, दो, चार, दस, 12 एव 13 के वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, बिहार, डीएम , अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी एवं सीओ बेलदौर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
मालूम हो कि बीते 11 सितम्बर 2020 को डीएम कार्यालय में दिघौन पंचायत के वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए ने आवेदन देकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बाढ़ सहायता राशि प्रदान करने की गुहार लगाई। समर्पित आवेदन में लिखा गया है कि 2020 के बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि करीब 6 हजार मिलने वाली राशि का स्वीकृति नहीं देने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, इस राशि के लिए ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से शिकायत की है कि उनलोागें के घरों में बाढ का पानी घुस किया था बाढ़ पीड़ित लोगों का जीवन तवाह हो गया था, बावजूद सरकार द्वारा उद्घोषित सहायता राशि अबतक नहीं दी गई है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि दलालों के माध्यम से कुछ लोगों ने रिश्वत देकर सहायता राशि प्राप्त किया है। सूत्रों का कहना जो व्यक्ति 15 सौ से लेकर दो हजार बिचैलियों को देते हैं तो उनके अकाउंट में जी आर राशि एक से दो दिन में भेज दी जाती है, जो व्यक्ति बिचैलियों को नजराना नहीं देते हैं तो उनके आवेदन को कचरे की ढेर में फेंक दिया जाता है।
मालूम हो कि उक्त गांव के वार्ड सदस्य बाढ़ पीड़ितों की सूची ग्राम कचहरी दिघोन बेलदौर के पंच एवं वार्ड सदस्य , सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य तथा मुखिया द्वारा पास होने के बावजूद भी उन लोगों का आवेदन अस्वीकृत हो चुका है।
वही वार्ड नंबर 1 में करीब 280 परिवार की सूची में मात्र 106 परिवार को स्वीकृत किया, गया , वार्ड नंबर 3 में 385 परिवारों की सूची में से 104 परिवार की स्वीकृत की गई, वार्ड नंबर 4 में 344 की सूची में मात्र 83 परिवार को स्वीकृत किया गया, वार्ड नंबर 10 में 195 की सूची में मात्र 74 परिवार को स्वीकृत किया गया, वार्ड नंबर 12 में 117 की सूची में मात्र 45 परिवार की स्वीकृत की गई है। वही वार्ड नंबर 13 में 383 परिवार में मात्र 77 परिवार को जी आर राशि स्वीकृत हुई शेष बचे परिवारों को प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर बैठ गये हंै। ग्रामीणों में सुनील कुमार, वार्ड नंबर 4 के वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद ललम, वार्ड नंबर 3 के प्रतिनिधि मोहम्मद तबरेज आलम, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य जंतु साह, मोहम्मद अंसार, वार्ड नंबर 13 के वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद अफरोज आलम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन पर जांच पड़ताल कर जी आर राशि भुगतान करने का गुहार लगाया है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक