खगड़िया: जदयू पार्टी से त्यागपत्र दे चुके नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ बगावत का किया ऐलान… पार्टी कार्यकत्ताओं को अपमानित कर नीतीश सरकार पुनः सत्ता की चाभी हासिल नहीं कर पायेगी… बबलू मण्डल/ क्षुब्ध पूर्व जदयू नेता
खगड़िया: जदयू पार्टी से त्यागपत्र दे चुके नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ बगावत का किया ऐलान… पार्टी कार्यकत्ताओं को अपमानित कर नीतीश सरकार पुनः सत्ता की चाभी हासिल नहीं कर पायेगी… बबलू मण्डल/ क्षुब्ध पूर्व जदयू नेता…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में विधान सभा चुनाव 2020 का फिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल जीत के लिए ऐड़ी चोटी एक कर रहे हैं। वहीं पार्टी कार्यकत्ताओं व नेतागण अपने विरोधियों को परास्त करने के लिए अनेक तरीके अपनाये जा रहे हैं।
इधर खगड़िया जिले में भी माजरा कुछ ऐेसा देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि कल रविवार 13 सितम्बर 2020 को जदयू पार्टी से इस्तीफा दे चुके कार्यकत्ता व वरीय नेताओं ने एक मीटिंग आयोजित कर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा तैयार किया है।
बैठक में जद (यू0)संगठन से त्यागपत्र दे चुके सैकड़ों नेताओं ने आर्य समाज रोड स्थित मंगलम विवाह भवन में जोरदार बैठक की। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक कुमार सिन्हा ने की। अध्यक्षता कर रहे दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि विगत दिनों सांगठनिक चुनाव के दौरान जिलाध्यक्ष के चुनाव में लोकतंत्र का गला घोटा गया। दल के राज्यस्तरीय नेताओं ने लोकतंत्र का गला तो घोटा ही,दल के राष्ट्रीय स्तर के नेता ने भी लोकतंत्र के सारे मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए हारे हुए प्रत्याशी को जिलाध्यक्ष के रूप में जिले पर थोप दिया गया। सभी साथियों ने अपने संबोधन में कहा कि जो नेता दल के सांगठनिक चुनाव में लोकतंत्र के मर्यादाओं को तार-तार कर सकता है,उनके हाथों सूबे में समरस समाज के निर्माण की बात बेमानी है।
विदित हो कि बीते दिनों जिले के समर्पित जदयू कार्यकत्ता बबलू मंडल आयोजित चुनाव में 69 मतों से विजयी होकर भी अध्यक्ष पद की कुर्सी प्राप्त नहीं कर सके, जबकि साजिश तहत निवत्र्तमान एमएलसी सोनेलाल मेहता को मात्र एक मत प्राप्त होने के बावजूद उन्हें जदयू जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। इस अलोकतांत्रिक षड़यंत्र से व्यथित होकर जिले के सैकड़ों समर्पित कार्यकत्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर भी माननीय नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था का ऐलान किया।
बैठक में मौजूद तमाम जदय साथियों ने एक मुश्त निर्णय लिया कि आसन्न चुनाव में जिले के तमाम विधान सभा चुनाव में साथियों के द्वारा अभियान चलाकर बेहतर प्रत्याशी चयन हेतु कार्य किया जाएगा। ताकि बेहतर प्रत्याशी ही लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचे, तथा समृद्ध, समरस और विकसित बिहार का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस बैठक में जद यू0 से त्यागपत्र दे चुके साथी बबलू कुमार मंडल, अरविंद मोहन,,राजकुमार फोगला,सुनील कुमार मुखिया ,सुमित कुमार सिंह,रंजना कुमारी,बिजय शर्मा,पुरषोत्तमअग्रवाल,पंकज कुमार गुप्ता,चंद्ररेश्वर नागर,विनय कुमार यादव,पंकज कुमार पाठक,तथा सैकड़ो उपस्थित सदस्य में अनिता देवी,निर्मला देवी,चांदनी देवी,प्रमिला देवी,अनीता देवी,मानो देवी,राजीव कुमार,दीपक सिंह,पंकज कुमार,नीतीश कुअंर ,रविश कुमार,शैलेश कुमार,विमल चैधरी,बुलबुल चैधरी,राम विलाश शर्मा,मदन कुमार वर्मा,विशस्वर वर्मा,भिखारी महतो,सौरभ महतो, मनोज कुमार,मनीष कुमार,सूर्य राज, करण राज,अर्जुन सिंह,पंकज कुमार ,अभिषेक कुमार,कुमार गुलशन,विजय कुमार,पंकज कुमार सिंह,शिवेश पाठक,बिट्टू कुमार,शैलेश वर्मा,गुड्डू वर्मा,संजय साह, वीरू वर्मा,वीरेंद्र कुमार चौरसिया,नंदू राम,अभिनाश कुमार इत्यादि सभी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक