दुखद खबर: नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी… बेटे अभिजीत ने ट्वीटकर दी जानकारी… उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है, वे एक विद्वान पुरुष थे -आर.एम.पी. मधुर/पत्रकार

दुःखद खबर: नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी… बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर दी जानकारी… उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है, वे एक विद्वान पुरुष थे -आर.एम.पी. मधुर/पत्रकारनई दिल्ली/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। मालूम हो कि बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी है। बताया गया है कि दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे।
विदित हो कि 85 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर रहे।
खगड़िया निवासी वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से संपूर्ण राष्ट्र मर्माहत हुआ है। उन्होंने कहा स्वर्गीय मुखर्जी के प्रति सभी राजनीतिक दलों के लोगों में अपार श्रद्धा रही है।

Slider ImageSlider ImageSlider Image

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

Slider ImageSlider ImageSlider Image

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close