Begusarai : पैगामे अमन कमिटी द्वारा रमजान के मौके पर सैकड़ों गरीब रोजादारों को दी गई सूखा राहत सामग्री पैकेट… इस पुनीत कार्य में सोशल डिस्टेसिंग और लाॅकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक सेवा से सरोकार रखनेवाले डाक्टरों व अमन पसंद लोगों का योगदान सराहनीय है- डा. संजय ईश्वर

Begusarai : पैगामे अमन कमिटी द्वारा रमजान के मौके पर सैकड़ों गरीब रोजादारों को दी गई सूखा राहत सामग्री पैकेट...
इस पुनीत कार्य में सोशल डिस्टेसिंग और लाॅकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक सेवा से सरोकार रखनेवाले डाक्टरों व अमन पसंद लोगों का योगदान सराहनीय है- डा. संजय ईश्वर… बेगूसराय/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार पैगामे अमन कमिटी ने रमजान के पवित्र महीना शुरु होने के पहले जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब, असहाय व जरुरमंद रोजादारों के बीच पहुंचकर सूखा खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया।
मालूम हो कि हर वर्ष पैगामे अमन कमिटी के अध्यक्ष मो. अहसन, संरक्षक डा. संजय ईश्वर, रेडक्रास अध्यक्ष नलनी रंजन, डा. रंजन चौधरी, दिलीप कुमार सिन्हा, पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, पीपी मंसूर आलम, मो. इमरान, नीलमणि निराला, मो. मुश्ताक, मो. सैफ, सोनू कुमार, वरुण व अन्य लोगों द्वारा आपदा विपदा की घड़ी में पीडि़त लोगों की सहायता करने की परंपरा रही है।
डा. संजय ईश्वर ने कहा कि कोरोना महामारी आपदा की इस संकट की घड़ी में रमजान का पवित्र महीना शुरु हो गया है, जिसे एहतियात के साथ अपने अपने घरों में रहकर नमाज अदा करने और रोजा रखने की सलाह दी गई है। ऐसे वक्त में गरीब रोजादारों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है, इन परिस्थितियों में सामाजिक लोगों को आगे बढ़कर रोजादारों की मदद करते हुए खुदा के नामपर अपना फर्ज अदा करने की जरुरत है।
वहीं डा. रंजन चौधरी ने बताया कि पैगामे अमन कमिटी के सदस्यों द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच जाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण लगातार किया जाता रहेगा।
विदित हो कि अबतक बेगूसराय के नागदह, मियांचक, मीरगंज, तिलकनगर, मुंगेरीगंज तथा शाहपुर गांव व अन्य जगहों पर राहत पैकेट का वितरण किया गया है।
डां नलिनी रंजन व पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल के सौंजन्य से जानकारी मिली हैं कि कोरोना वायरस महामारी संकट के दौंर में विगत 12 दिनों से गरीब व निःसहाय लोगों के बीच पैगामे अमन कमिटी सहित रेडक्रास की ओर से शुद्ध पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close