खगडि़या : पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि काॅमरेड जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की हत्या से एक बार फिर दहला खगडि़या.. अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाये- पूनम देवी यादव/ सदर विधायक


खगडि़या : पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि काॅमरेड जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की हत्या से एक बार फिर दहला खगडि़या..
अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाये- पूनम देवी यादव/ सदर विधायकखगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अलौली थानाक्षेत्र अन्तर्गत मेघोना पंचायत के पूर्व मुखिया व  वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि व कामरेड ( लोकसभा पूर्व प्रत्याशी ) जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादवको आज 11 अप्रैल  2020 को दोपहर में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बताया गया है कि मृतक की हत्या करनेवाले षड़यंत्रकारी कोखराहा स्कूल के समीप तीन मोटरसाईकिल पर सवार अपराधी घात लगाकर बैठे थे, और जैसे ही स्व. बसु कोरोना वायरस जागरुकता अभियान की मीटिंग पूरा करने के बाद उक्त स्थान पर जैसे ही वे पहुंचे की उनको ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। स्थानीय ग्रामीणों ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शत्र्त पर बताया कि मृतक कामरेड के साथ उप मुखिया संजीत रजक उनके साथ थे। अपराधियों ने उप मुखिया संजीत रजक को छोड़कर कामरेड जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादव को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। लोगों ने यहां तक कहा कि मृतक का किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं था ।
मालूम हो कि बुरी तरह घायल कामरेड को इलाज के अलौली पीएचसी के बाद खगडि़या अस्पताल लाया गया और बेहत इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।
विदित हो कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उनका पार्थिव शरीर परिजनों को वैधानिक प्रक्रिया के बाद सौंप दिया गया है। खगडि़या पुलिस कप्तान मीनू कुमारी इस गंभीर और दर्दनाक घटना की सघन जांच पड़ताल करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को देने की सूचना मिली है।
इधर इस घटना से पूरे जिले में दहशत और आक्रोश पसर गया है। इस घटना पर पूर्व विधायक रणवीर यादव, विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने अलौली प्रखण्ड अंतर्गत मेघौना ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव का अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने पर घोर दुख व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि तुरंत अपराधियों कि गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close