पूर्णिया: ‘समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट’ ने सैकड़ों गरीबों असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण… मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है- रंजीत रमण/चेयरमेन…

पूर्णिया: ‘समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट’ द्वारा सैकड़ों गरीबों असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण… मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है- रंजीत रमण/चेयरमेन… पूर्णिया/कोशी एक्सप्रेस/ इन दिनों कोरोना वायरस के विरुद्ध सरकार के सभी विभागों सहित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकत्ताओं द्वारा पूरे देश में पीडि़त दुखी लोगों की सहायता के लिए सराहनीय प्रयाय किये जा रहे हैं। इस संदर्भ में पूर्णिया जिला का सेवा योगदान किसी भी जिला व क्षेत्र से कम नहीं है।
प्राप्त सूचनानुसार  आज शुक्रवार को ‘समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट’ के चेयरमेन रंजीत रमण द्वारा पूर्णिया के हरदिया ,चातर,और परोरा ग्राम में जरूरत मन्द,गरीब ,बेसहारा परिवार को सुखा राशन जैसे चाबल,दाल,आलू,सरसो तेल,प्याज,मशाला ,चूड़ा ,दालमोट,सर्फ,साबुन जैसे आवश्यक सामग्री लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सैकड़ों जरूरत मन्दो लोगों के घर जाकर अपने टीम के सदस्यों के साथ वितरण किया। मौके पर रंजीत रमण ने कहा कि देश में इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण बहुत ऐसे परिवार है जिनके घर में दो बक्त की रोटी नही है। वैसे परिवार को उनकेे ट्रस्ट द्वारा भूखे नही रहने देंगे और ये सेवा लगातार चलता रहेगा। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती है। नर में ही नारायण वास करते है। आगे उन्होंने कहा कि गरीब और बेसहारा परिवार इस बक्त भूखे रह जायेगे तो परमात्मा भी माफ नही करेगे। इस लिए ट्रस्ट के संबंधित लोगों द्वारा लगातार इन व्यक्तियो के साथ निस्वार्थ भाव से साथ है। साथ ही घर घर जाकर सरकार के आदेश को अपने धर्म और कर्तव्य समझ कर लोगो को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगो को बेबजह घर से नही निकलने की सलाह दी गई । और जब भी जरूरत पड़ेगी सदैव समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट जनता की सेवा के लिए ततपर रहेगी।
ट्रस्ट की सचिव कंचन भारती ने कहा कि की देश को इस बैश्विक महामारी से बचाना है, और सरकार के नियम के पालन करके कोरोना को भगाना है। अपनी और सरकार की हौसला को बनाये रखे और जल्द ही ईश्वर सब ठीक कर देगा।
मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के बी कोठी प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज जयसवाल , ट्रस्ट के साथी बुल बुल कुमार,मोलू दा,विशाल कुमार,नीरज कुमार,मनोज कुमार उपस्तिथ थे। ( 9162556787 मोबाइल द्वारा प्रेषित )

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close