खगड़िया : BJP युवा नेता सुमन चौरसिया ने पीएम राहत कोष में 20 हजार का चेक दिया…
खगडि़या : BJP युवा नेता सुमन चौरसिया ने पीएम राहत कोष में 20 हजार का चेक दिया…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ चौथम प्रखंड के भुतौली मालपा निवासी व भाजपा नेता सुमन चैरसिया ने प्रेस को बताया है कि उन्होंने कोरोना पीडि़त की मदद के लिए 20 हजार रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा दिया हैे। उन्होंने कहा कि एक और जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत और कुछ बड़ी हस्तियां भी कोरोना से वचाव के लिए आर्थिक रुप में आगे आयी हैं ।
मालूम हो कि इन सब के बीच जिले के एक युवा नेता सुमन चैरसिया ने अपने निजी कोष से 20 हजार की राशि राहत कोष में जमा कर लोगों को प्रेरित किया है। भाजपा नेता सुमन चैरसिया ने बताया कि इस विपदा कि घड़ी में सभी लोगो को एक साथ होकर सरकार के साथ चलना चाहिए ।
भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना वायरस की मार से पूरी दुनिया त्रस्त है, हर तरफ इस वायरस से लोग पीडि़त हैं, अबतक पूरी दुनिया में हजारों लोग मौत के आगोश समा चुके हैं। लेकिन भारत सरकार और भारतवासियों ने कोरोना वायरस जैसी विपदा के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के आवाहन पर देश की जनता को चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के लोग हों, उन्हें विपदा की इस घड़ी में राष्ट्रहित के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहिए।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक