KHAGARIA : इण्डियन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-अभिभावक मिलन व सम्मान समारोह हुआ संपन्न… दसवीं के छात्र-छात्राओं की विदाई और अभिभावकों-अतिथियों को विधालय प्रबंधन ने सम्मानपूर्वक शाॅल भेंटकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया- मुख्य अतिथि सुबोध पंडित/ थानाध्यक्ष
KHAGARIA : इण्डियन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-अभिभावक मिलन व सम्मान समारोह हुआ संपन्न…
दसवीं के छात्र-छात्राओं की विदाई और अभिभावकों-अतिथियों को विधालय प्रबंधन ने सम्मानपूर्वक शाॅल भेंटकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया- मुख्य अतिथि सुबोध पंडित/ थानाध्यक्षखगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ विगत 15 फरवरी 2020 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत मुख्यालय स्थित लब्ध प्रतिष्ठ इण्डियन पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं की विदाई और अभिभावक मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
सर्वप्रथम चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, जदयू नेता पंकज पटेल, प्रो. अरविंद सिंह, डा. जैनेन्द्र नाहर, पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी भाजपा नेता मनीष कुमार राय,रिटायर्ड दारोगा चन्द्रकिशोर चैधरी, नागेश्वर सिंह, स्कूल निदेशक विकास कुमार सहित अन्य अभिभावक द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मालूम हो कि स्कूल के निदेशक विकास कुमार ने दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह मनाते हुए अभिभावकों एवं आमंत्रित अतिथियों को मोंमेटों व र्शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस मिलन समारोह एवं विदाई समारोह में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित मुख्य अतिथि के रुप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या धन से बड़ा इस संसार में कुछ भी नहीं है। विधार्थियों को खूब मन लगाकर अध्ययन करते हुए अपने माता पिता और शिक्षकोंका आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन और शिष्टाचार से ही कोई आदमी अपने जीवन में बड़ी मंजिल तक पहुंचता है।
इस अवसर पर शिक्षक नेता मनीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को मोबाईल फोन से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी और परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए बहुत सारी रचनात्मक बातों का जिक्र किया। इस अवसर पर इण्डियन पब्लिक स्कूल के निदेशक विकास कुमार ने संक्षेप में विद्यालय की उपलब्ध्यिों से आमंत्रित गणमान्य लोगों को अवगत कराते हुुएकहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में ही उनके परिश्रम, त्याग और जीवन की सफलता शामिल है।
विदित हो कि छात्र अभिभावक मिलन व भव्य विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मनमोहक आयोजन किया गयां । इस सांस्कृतिक काय्रक्रम में पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, संजू कुमार, चांदनी, विनीता, मुसकान, ज्योति, लक्की, खुंशी, रीया, सुदीक्षा, मुस्कान, अंजली, पिया, माही, अभिमन्यु, अर्पिता, आंचल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य सहित नाट्य प्रस्तुतीकरण से उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह कर भरपूर आर्शीवाद प्राप्त किया।
ृ
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक