खगड़िया: फर्जी शिक्षक अबधेश कुमार के विरुद्ध प्रपत्र(क) गठित कर निलंबित करने का आदेश हुआ जारी…पत्रकार मधुर द्वारा दर्ज प्रामाणिक दस्तावेजों पर हुई कार्रवाई… मामलाः उक्त नटबर लाल मुरारी कुमार ने अपना नाम छुपाकर अबधेश कुमार बनकर शिक्षा विभाग को लगाया चूना…

खगड़िया: फर्जी शिक्षक अबधेश कुमार के विरुद्ध प्रपत्र(क) गठित कर निलंबित करने का आदेश हुआ जारी…पत्रकार मधुर द्वारा दर्ज प्रामाणिक दस्तावेजों पर हुई कार्रवाई…
मामलाः उक्त नटबर लाल मुरारी कुमार ने अपना नाम छुपाकर अबधेश कुमार बनकर शिक्षा विभाग को लगाया चूना…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने दिनांक 21.10.2019 को जिला लोक शिकायत निवारण पदा0 के यहां प्रामाणिक दस्तावेजों सहित अलौली प्रखन्डन्तर्गत बहोरबा दक्षिण में पदस्थापित फर्जी शिक्षक अबधेश कुमार के विरुद्ध जालसाजी, फर्जीबाड़ा करने का आरापे दर्ज कराया था।
बताया गया है उक्त फर्जी शिक्षक अबधेश कुमार का असली नाम मुरारी कुमार, पेसर जय नारायण भगत, साकिन पहलाम, थाना-सलखुआ, जिला सहरसा है, लेकिन उक्त नटबर लाल ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर खुद को अबधेश कुमार बनाकर खगड़िया में शिक्षक पद पर योगदान समर्पित करते हुए आजतक शिक्षा विभाग से प्रतिमाह वेतन डकारता रहा है।
इस मामले पर जिला लोक शिकायत निवारण पदा0 द्वारा संज्ञान लेने के बाद शिक्षा विभाग में भूचाल आ गया और विभाग के दलालों का माथा ठनका, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदा0 ने अपने कार्यालय के पत्रांक 2001 दिनांक 19.12.19 से अवगत कराया है कि आरोपी शिक्षक अबधेश कुमार को उनके ज्ञापांक 1941 दिनांक 14.12.19 के माध्यम से निलंबित करते हुए अधिरोपित कतिपय आरोप के आलोक में प्रपत्र (क) गठन की कार्रवाई की जा रही है।
कहावत है- कानून के हाथ बहुत लम्बे हैं !
बताया गया है कि जब से जिला शिक्षा पदा0 राजकिशोर सिंह ने खगड़िया में योगदान दिया है, तब से शिक्षा माफिया और दलालों के बीच दहशत पसर गया है। फर्जी शिक्षक अबधेश कुमार द्वारा सभी शिक्षा माफियाओं का दरबाजा खटखटाने की सूचना मिली है। लेकिन डीईओ ने उसे निलंबन करने का साहस किया।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close