दुर्गापुर में क्विज प्रतियोगिता आयोजित…प्रतियोगिता से छात्र-छात्राएं में होता है ज्ञान कौशलता का विकास: शास्त्री

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

दुर्गापुर में क्विज प्रतियोगिता आयोजित…प्रतियोगिता से छात्र-छात्राएं में होता है ज्ञान कौशलता का विकास: शास्त्री

खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर दुर्गापुर के तत्वाधान में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर पंचायत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, स्थानीय मुखिया सह कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ठाकुर, उप मुखिया सिद्धांति देवी एवं समाजसेवी दीपक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने की। जबकि उद्घोषक की भूमिका कोचिंग सेंटर के शिक्षक रंजीत कुमार उर्फ सिंटू तथा रामशोभा तिवारी ने संयुक्त रूप से निभाए। प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय नन्हकू मंडल टोला, मध्य विद्यालय मोरकाही, बुनियादी विद्यालय दुर्गापुर, कन्या मध्य विद्यालय दुर्गापुर, मध्य विद्यालय चम्मन टोला एवं के के साइंस क्लासेज नन्हकू मंडल टोला के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, एवं जीके जीएस विषयक रहा। उक्त सभी विद्यालय के प्रतिभागियों में राजकीय बुनियादी विद्यालय दुर्गापुर प्रथम विजेता घोषित किए गए। जबकि मध्य विद्यालय नन्हकू मंडल टोला द्वितीय एवं मध्य विद्यालय मोरकही तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मार्ग दर्शन कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल सह मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर उप मुखिया सिद्धान्ति देवी के द्वारा मेडल एवं कप से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राएं को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मेडल से पुरस्कृत किया गया।
अपने उद्घाटन भाषण के दौरान आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने 76 में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता छात्र-छात्राएं को शैक्षणिक समृद्धता, सक्षमता एवं सुयोग्य प्रतियोगी बनाने का बेहतर माध्यम है। क्विज प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान कौशलता का विकास संभव हो पाता है। श्री शास्त्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन पर प्रमुखता से ध्यान देने की जरूरत पूरा हो, तो निश्चित रूप से बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने, परिवार, समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ठाकुर ने आगत अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि पंचायत के बच्चों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।आगे इससे और बेहतर तरीके से आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि हाई स्कूल के शिक्षक संजय ठाकुर के अलावे शिक्षक -शिक्षिकाएं में क्रमशः सुधीर सिंह, सचिन कुमार, पप्पू यादव, विकेश कुमार, सत्यम कुमार, गुड्डू कुमार, रिया कुमारी, ऋषु कुमारी व कराटे प्रशिक्षक सूरज कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं डांस में वर्षा कुमारी, तानिया कुमारी, आर्यन, कविता में ऋषि राज, समर राज, जेकेजीएस में पुष्पराज, संध्या कुमारी, कल्पना, धीरज एवं सोनू आदि प्रमुख रहे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close